Viral Video: शेर की एक दहाड़ से पूरा जंगल शांत हो जाता है. जंगल में खूंखार शेर को घूमता देख जानवर डर के मारे इधर-उधर भागने लगते हैं. चिड़ियाघरों में भी शेर को एक निश्चित दूरी पर रखकर ही लोगों को दिखाया जाता है. शेर जैसे खूंखार जानवरों के शिकार करने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर शेर के साथ इंसान का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको बिल्कुल फिल्मी लगेगा. इस वीडियो में एक इंसान बिना किसी डर के बेझिझक एक शेर के पास बैठा नजर आ रहा है.
शख्स के सिर को चाटने लगा शेर- VIDEO
इससे पहले आपने पिंजरे में या फिर चिड़ियाघरों में शेर को देखा होगा. कई बार तो ऐसे वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिसमें शेर को पास से देखने के चक्कर में लोग चिड़ियाघर में शेर के पिंजरे में भी जा गिरे हैं. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स बिना किसी डर के शेर के पास जाकर बैठ गया और और उसे टच भी कर रहा है. जिसके बाद शेर उस शख्स पर प्यार लुटाते हुए उसका सिर चाटने लगता है. जिसके बाद यह इंसान शेर का सिर सहलाने लगता है.
दोनों बिछड़े दोस्त की तरह लग रहे
शेर और उस इंसान के बीच का प्यार यहीं खत्म नहीं होता है. इसके बाद शेर अपना पूरा मुंह खोलकर शख्स के आगे जम्हाई लेते उसके गले लग जाता है. जिसके बाद शेर उस शख्स का हाथ चाटने लगता है. इंसान और इस खूंखार शेर के बीच की दोस्ती को देखकर यूजर्स आश्चर्यचकित रह गए. लोगों ने शेर के बड़े-बड़े पंजे को लेकर कई कमेंट किए हैं. वह शेर इतना बड़ा होता है कि वह चाहे तो एक बार में उस शख्स को जिंदा चबा सकता है. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि शेर अपने शिकार के साथ बैठा है.