Viral Video: पॉलिथीन को शख्स ने बनाया शॉवर, नहर किनारे बैठकर किया मज़े से स्नान
Desi Jugaad Video: सोशल मीडिया पर एक शॉवर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक शख्स को नहाते हुए देखेंगे, जिसने जुगाड़ से शॉवर तैयार किया है.
![Viral Video: पॉलिथीन को शख्स ने बनाया शॉवर, नहर किनारे बैठकर किया मज़े से स्नान Man made a shower out of polythene video viral on social media Viral Video: पॉलिथीन को शख्स ने बनाया शॉवर, नहर किनारे बैठकर किया मज़े से स्नान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/11/5b3fc9dd6388639350138de98100ad1e1660212755068457_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: हमारे देश में जुगाड़ू लोगों की कोई कमी नहीं है. हर जगह आपको कई तरह के जुगाड़ू देखने को मिल जाएंगे. ये लोग परिस्थिति के हिसाब से कैसा भा जुगाड़ तैयार कर लेते हैं. ऐसा ही एक अनोखा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप ये जरूर कहेंगे कि इस शख्स ने गजब का दिमाग पाया है.
हमें मालूम है कि आप यही सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसे किस जुगाड़ की बात हम कर रहे हैं. चलिए अब आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप एक व्यक्ति को 'शॉवर' (Shower) के नीचे नहाते हुए देखेंगे.
View this post on Instagram
अब आपको यही लग रहा होगा कि शॉवर में नहाना कौन सी बड़ी बात है, लेकिन हम आपको बता दें कि ये कोई आम शॉवर नहीं है. इसे कहते हैं देसी शॉवर (Desi Shower). इस शॉवर को शख्स ने पॉलिथीन (Polythene Shower) से तैयार किया है. आप वायरल वीडियो (Viral Video) में देख सकते हैं कि शख्स ने पॉलिथीन में बहुत से छेद कर दिए हैं और अब वो बिंदास होकर नहा रहा है.
शॉवर का देसी वर्जन
इस वीडियो को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारे देश के लोग किसी भी चीज़ का देसी वर्जन तैयार कर सकते हैं. इसे देसी शॉवर कहा जा सकता है. शख्स ने पॉलिथीन को रस्सी से बांध भी रखा है. वाकई में कमाल का दिमाग लगाया है इस व्यक्ति ने.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर technology_world_09 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. 1.31 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. नेटिजन्स वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Trending: बुलेट पर खड़े होकर 'हीरोपंती' कर रहा था स्टंटबाज़, ऐसे गिरा कि नानी याद आ गई!
ये भी पढ़ें- Viral Video: केरल में रोडवेज की बस पानी में डूबी, छत से छलांग लगाते दिखे लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)