Banana Pizza Viral Video: हमें इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियो देखने को मिल रहे हैं. जिनमें स्ट्रीट फूड वेंडर्स को ऐसे फ्युजन फूड बनाते देखा जाता है. जिसे देखने के बाद यूजर्स उन्हें वियर्ड फूड की कैटेगरी में डाल देते हैं और इसे लेकर यूजर्स का गुस्सा सोशल मीडिया पर निकलते दिखाई देता है. हाल ही में एक ऐसे ही वियर्ड फूड का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक कंटेंट क्रिएटर को केले से बना पिज्जा बनाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई है.
आमतौर पर ज्यादातर लोग पिज्जा खाने के शौकीन होते हैं, जो बड़े-बड़े रेस्टोरेंट लेकर स्ट्रीट साइड पर मिलने वाले बेहतरीन पिज्जा के दीवाने होते हैं. वैसे तो पिज्जा को तैयार करने के लिए मैदे की मोटी लेयर के ऊपर पनीर से लेकर कई तरह की सब्जियों की टॉपिंग्स को डाला जाता है. वहीं वीडियो में दिख रहा एक शख्स केले की मदद से पिज्जा तैयार करते नजर आ रहा है. जिसे देख यूजर्स का गुस्सा फूट रहा है.
केले से बनाया पिज्जा
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स को घर में किचन के अंदर एक बर्तन पर दो केले को छील कर रखते देखा जा रहा है. जिसके बाद वह उसे दबा-दबा कर पतला पेस्ट बना लेता है. जिसके बाद वह उसे चूल्हे पर रख पकाने लगता है. पकने के बाद वह उसमें ढेर सारा पिज्जा सॉस लगाता है और ऊपर से काफी सारा चीज गिरा देता है. फिर उसे माइक्रोवेव में डारकर पकाने के बाद बाहर निकाल लेता है.
वीडियो देख भड़के यूजर्स
'बनाना पिज्जा' दिखने में किसी आम पिज्जा की ही तरह नजर आ रहा है. जिस शख्स एक चाकू से काटते और उसका रोल करते नजर आता है.फिलहाल वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे खाने से ज्यादा सिर्फ एक्सपेरिमेंट के लिए बनाया गया है. वीडियो को इंस्टाग्राम पेज @yourdailydoseofkringe पर शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 5 हजार से ज्यादा लाइक और दो लाख 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स भड़के नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि इसे देख इटली वाले मर जाएंगे. एक अन्य ने लिखा वीडियो को देख इटली वाले इस शख्स की गिरफ्तारी चाहते हैं.
यह भी पढ़ेंः फिसलन भरी सड़कों पर बालू छिड़कते नजर आया मुंबई पुलिसकर्मी, यूजर्स का जीता रहा दिल