Trending News: यूं तो चॉकलेट (Chocolate) का दीवाना हर कोई होता ही है, वहीं प्यार में पड़ने वाले हर शख्स को चॉकलेट की बेहतरीन किस्मों को अपनी प्रेमिका को भेंट करते देखा ही जाता है. अक्सर हम सभी ने रंग बिरंगे प्लास्टिक में बंद छोटी या फिर उससे कुछ बड़ी चॉकलेट को ही बाजार में देखा होगा.
इन दिनों एक शख्स सोशल मीडिया पर अपनी कला के लिए काफी सुर्खियां बटोरते देखा जा रहा है. इसमें वह चॉकलेट से बड़ी-बड़ी कलाकृतियां बनाते देखा जा रहा है. इस दौरान शख्स चॉकलेट से जीवों की कलाकृती को बनाते देखा जा सकता है. शख्स की बनाई कलाकृती में हर जीव असली की तरह ही दिखाई देता है.
इंस्टाग्राम पर Amaury Guichon नाम के एक शख्स ने अपने अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह चॉकलेट की मदद से एक मगरमच्छ की कलाकृती बनाते देखे जा सकते हैं. वीडियो में Amaury Guichon को चॉकलेट की मदद से मगरमच्छ का स्कल्पचर बनाने के लिए काफी मेहनत करते देखा जा रहा है.
चॉकलेट से बना दिया मगरमच्छ
वह मगरमच्छ के शरीर के छोटे-छोटे हिस्सों को जोड़ते हुए आगे बढ़ते जाते हैं और अंत में एक बड़ा विशाल मगरमच्छ बनाने में कामयाब हो जाते हैं. जिसके बारिकियों पर बड़ी ही सफाई से काम करते हुए Amaury Guichon इसे फूड कलर के जरिए रंग देते हैं, अंत में इसे देख कोई भी शख्स इसके असली और नकली होने का धोखा खा सकता है.
11 मिलियन से ज्यादा व्यूज
यहीं वजह है की सोशल मीडिया(Social Media) पर इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को 11.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 1.1 मिलियन यूजर्स ने इसे लाइक कर Amaury Guichon की मेहनत को सराहा है. जिस पर कमेंट करते हुए कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है, वहीं कुछ ने इसे मास्टर पीस ऑफ आर्ट बताया है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: डबल डेकर बस में अचानक लगी भीषण आग, धुआं-धुआं हो गया आसमान
Watch: शख्स ने ऊंची लहरों के बीच दो कुत्तों के साथ की Surfing, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप