इस डिश को खाने के बाद बवासीर पक्का है! वेंडर ने कोका कोला डालकर पकाया अंडा, यूजर्स लगा दी क्लास
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अंडा भुर्जी में कोका कोला डालते हुए दिखाई दे रहा है. जिसके बाद लोगों का गुस्सा जाहिर हो गया.

Trending Video: सोशल मीडिया पर एक से एक नमूने भरे पड़े हैं. कोई स्टंट बाजी करके फेमस होना चाहता है, तो कोई मेट्रो में लात-घूंसे चलाकर खुद को लोगों के बीच चर्चा का विषय बनाना चाहता है. लेकिन कुछ लोग होते हैं जो मर्डर करके लोगों के बीच चर्चा में आते हैं. अरे किसी इंसान का मर्डर नहीं, खाने की डिश का मर्डर. अंडा भुर्जी को लोग इस देश में बड़े चाव से खाते हैं, लेकिन कुछ लोगों ने इन स्वादिष्ट व्यंजनों का बंटा धार करने का ठेका लिया हुआ है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अंडा भुर्जी में कोका कोला डालते हुए दिखाई दे रहा है. जिसके बाद लोगों का गुस्सा जाहिर हो गया और यूजर्स ने वेंडर की जमकर क्लास लगा डाली.
शख्स ने अंडा भुर्जी में डाली कोका कोला
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आपका बीपी हाई हो जाएगा, इतना ही नहीं, वीडियो देखकर आप गुस्से में अपना सिर दीवार पर दे मारेंगे. क्योंकि वीडियो में अंडा भुर्जी के साथ गुस्ताखी करता शख्स आपके फूड टेस्ट की बारह बजाता दिखाई देगा. जहां वो अंडा भुर्जी में कोका कोला डालकर पकाता दिखाई दे रहा है. जिसके बाद तो मानों अंडे के दीवानों के कलेजे पर छुरियां चल गई हैं और वो जारोखता परेशान खस्ताहाल दिखाई दे रहे हैं. पिछले कुछ सालों में भारत में फूड व्लॉगिंग का खूब चलन बढ़ा है, जिसमें कई लोगों ने एक टपरी से लेकर बिग बॉस तक का सफर तय कर लिया है. ऐसे में लोग फेमस होने के लिए अब बर्तनों में कुछ भी पकाए जा रहे हैं.
❌ Fast Food
— NO CONTEXT HUMANS (@HumansNoContext) January 8, 2025
✅ Last Food pic.twitter.com/aXqlNtykX2
इससे पहले भी घोट चुके हैं खाने का गला
ये पहला मौका नहीं है जब कोई वेंडर इस तरह की हिमाकत कर रहा हो. इससे पहले भी कई लोगों ने चर्चाओं में आने के लिए अजीब तरह के फूड कॉम्बिनेशन बनाए है. हाल ही में आइसक्रीम बिरयानी से लेकर पारले जी बिरयानी और आइसक्रीम पकौड़ा तक वायरल हो चुका है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने हंगामा काट दिया था. अब कोका कोला अंडा भुर्जी पर भी लोग तरह तरह के रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बर्तन धोने से लेकर रोटियां बेलने तक... हर काम करती है ये बंदरिया, लोग बोले- घर की छोटी बेटी है
यूजर्स ने जमकर लगा दी क्लास
वीडियो को @HumansNoContext नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...शर्म करो शर्म, भगवान से डर नहीं लगता क्या. एक और यूजर ने लिखा...ये किस तरह का मजाक है भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...तौबा तौबा, सारा मूड खराब कर दिया.
यह भी पढ़ें: इस डांस को देखने के लिए आंखें नहीं कलेजा चाहिए! 'आज की रात' पर शख्स ने किया ऐसा डांस, लोगों को आ गई शर्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

