Watch: जलेबी के साथ हुआ अजीब एक्सपेरिमेंट, शख्स ने तीखी और मीठी चटनी डालकर बनाई जलेबी चाट
Trending News: इन दिनों वियर्ड फूड्स की लिस्ट सोशल मीडिया पर लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में एक नया नाम जलेबी चाट का भी जुड़ गया है. जिसे देख यूजर्स काफी भड़क गए हैं.
![Watch: जलेबी के साथ हुआ अजीब एक्सपेरिमेंट, शख्स ने तीखी और मीठी चटनी डालकर बनाई जलेबी चाट Man made jalebi chaat so users got angry and said will fry upside down in hell Watch: जलेबी के साथ हुआ अजीब एक्सपेरिमेंट, शख्स ने तीखी और मीठी चटनी डालकर बनाई जलेबी चाट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/dd5d64426b60ef268e1add3d628d9c82_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News In Hindi: सोशल मीडिया पर इन दिनों क्या फूड ब्लॉगर और क्या ही स्ट्रीट फूड्स वैंडर सभी कुछ अलग करने के चक्कर में ओरिजनल फुड्स का अंत बुरी तरह से कर रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई अलग तरह की ही डिश सामने आ रही हैं. जिसे देख कर कई बार यूजर्स उन्हें खाने की इच्छा जाहिर करते हैं. वहीं ज्यादातर वियर्ड फूड्स को देखकर यूजर्स इस पर भड़के भी नजर आते हैं.
Watch: कार का इससे भयानक एक्सीडेंट वीडियो नहीं देखा होगा, बीच से आर-पार हो गई सड़क की बैरिकेड्स
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक स्ट्रीट फूड्स वेंडर को जलेबी के साथ अजीब एक्सपेरिमेंट करते देखा गया है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. वायरल हो रहे वीडियो में स्ट्रीट फूड्स वेंडर को जलेबी चाट बनाते देखा जा सकता है. जी हां, आपने सही सुना अपने मीठे स्वाद के लिए पहचानी जाने वाली रस से भरी जलेबी को एक शख्स को उसे तीखे चटनी के साथ उसका चाट बनाते देखा गया है.
View this post on Instagram
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर फूड ब्लागर ने अपने पेज पर शेयर किया है. जिसमें एक स्ट्रीट फूड वेंडर को जलेबी के ऊपर मसाले वाली मुगंफली डाल कर उस पर मसाले के साथ तीखी और मीठी चटनी के बाद दही डालते देखा जा सकता है. शख्स यहीं नहीं रुकता, इसके बाद वह फिर से तीखी और मीठी चटनी डालता है. जिसके बाद वह धनिया डाल कर अनार के दाने डालकर उस पर नमकीन डालकर सर्व करता है. फिलहाल वीडियो को यूजर्स तेजी से शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही अपने फेवरेट फूड्स के साथ ऐसा अन्याय देख हर कोई गुस्से में दिखाई दे रहा है.
Watch: कीचड़ में फिसलने के डर से शख्स ने उतारी चप्पल, पैर रखते ही हो गया गायब - वीडियो जमकर वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)