भाई इन्हें कोई तो रोक लो! अब पान मसाले वाली शिकंजी का वीडियो हो रहा वायरल, यूजर्स बोले- जेल में डालो
Viral Video: वायरल वीडियो में एक नींबू पानी वाली विमल पान मसाले की शिकंजी बनाते दिखाई दे रहा है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चांओं का बाजार और गर्म हो गया है.
Trending Video: सोशल मीडिया पर जितने क्रिंज आपको कंटेंट देखने को नहीं मिलेंगे उससे ज्यादा क्रिंज और बेहूदा आपको खाना देखने को मिल जाएगा. फूड व्लॉगर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए कई बार वेंडर्स ऐसे ऐसे कारनामों को अंजाम दे देते हैं, जिन्हें देखने के बाद कोई भी गश खाकर गिर पड़े और जब होश आए तो बस यही कहे कि अब इस धरती पर नहीं रहना. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखने के बाद आपकी भी हालत कुछ ऐसी ही होने वाली है. वायरल वीडियो में एक नींबू पानी वाली विमल पान मसाले की शिकंजी बनाते दिखाई दे रहा है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चांओं का बाजार और गर्म हो गया है.
पान मसाले से बना दी शिकंजी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि स्ट्रीट वेंडर नींबू शिकंजी के साथ ज्यादती करता दिखाई दे रहा है. गिलास में रखे नींबू और पानी के घोल को वो जहरीला बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ता और उसमें डाल देता है विमल पान मसाला. गिलास में पड़े नींबू की चीख और पुकार भी वेंडर पर कोई असर नहीं करती. पानी में पड़ा पोदीना भी वेंडर से मानों मिन्नतें कर रहा है और कह रहा है कि हमें बख्श दो. लेकिन स्ट्रीट वेंडर को तो सिर्फ व्लॉगर को लुभाना है. ऐसे में सबसे पहले गिलास में शख्स पानी और नींबू डालता है. इसके बाद विमल पान मसाले का पैकेट शिकंजी में डाल कर उसे लाल चट्ट कर देता है.
View this post on Instagram
एक्सपर्ट्स ने कहा मजाक में न लें!
वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स ने पहले पानी में विमल मिलाया, फिर उसमें नींबू और अन्य मसाले डालकर शिकंजी तैयार की. इस विचित्र ड्रिंक को पीते हुए वह इसे ‘फ्रेशनेस का नया एहसास’ कहता नजर आ रहा है. इस घटना के बाद कमेंट बॉक्स में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि गुटखे जैसे तंबाकू उत्पादों का सेवन न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि इस तरह के प्रयोग खतरनाक भी हो सकते हैं. उन्होंने युवाओं से इस तरह के ट्रेंड्स से दूर रहने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स ने उड़ाया भयंकर मजाक
वीडियो को viral_brijesh_vlogs नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 43.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अब हमें ई गोला पर नहीं रहना है. एक और यूजर ने लिखा...सत्यानाश कर दिया पूरे ड्रिंक का. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इन लोगों को जेल में होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग