धधकती आग पर शख्स ने बनाया मैजिक मटका डोसा, वीडियो देख मुंह में आ जाएगा पानी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्ट्रीट फूड वेंडर को मैजिक मटका डोसा बनाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई इसे खाना की इच्छा जाहिर करते देखा जा रहा है.
![धधकती आग पर शख्स ने बनाया मैजिक मटका डोसा, वीडियो देख मुंह में आ जाएगा पानी Man made magic matka dosa on blazing fire धधकती आग पर शख्स ने बनाया मैजिक मटका डोसा, वीडियो देख मुंह में आ जाएगा पानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/15/d5dcc1b3d12897c336e6da612c73c0ac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इन दिनों हमारे देश में स्ट्रीट फूड वेंडर्स को अनोखे प्रयोग करते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियो मिल जाएंगे, जिसमें स्ट्रीट फूड वेंडर लगातार अपने प्रयोग में कुछ डिशेज को मिलाकर एक नई तरह की डिश की खोज करते देखे जा रहे हैं. जिसमें उन्हें कई बार सफलता भी मिलती है. वहीं कई बार उनके बनाए गए फूड आइटम वियर्ड फूड कैटेगरी में चले जाते हैं.
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को मसाला डोसा के साथ एक खास प्रयोग करते देखा जा रहा है. स्ट्रीट फूड वेंडर को मेजिक मटका डोसा बनाते देखा जा रहा है. जिसे देख सोशल मीडिया पर फूडी यूजर काफी हैरान दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह डोसा देखने में आकर्षक होने के साथ ही खाने में लाजवाब होगा.
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शख्स ब्रोकली, शिमला मिर्च, प्याज और पनीर को सेकने के बाद उसे डोसा के ऊपर रख देता है. जिसमें वह कई तरह की चटनी मिलाने के बाद उसे पकाता है, फिर सभी को निकाल कर आग पर तप रहे मटके के अंदर रख देता है. इसके बाद वह डोसा को काट कर काफी बेहतरीन अंदाज में फोल्ड कर उसे मटके के ऊपर रख सर्व करता है.
वीडियो देख यूजर्स ने इस मैजिक मटका डोसा को खाने की इच्छा भी जाहिर की है. फिलहाल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक तकरीबन एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 8 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वहीं यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन वीडियो पर कमेंट करते देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
नहीं देखा होगा आपने कभी ऐसा स्टंट, वीडियो देख दंग रह जाएंगे अच्छे-अच्छे स्टंटबाज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)