(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तुम्हें तो नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी, शख्स ने बनाए केले और अमरूद के मोमोज तो भड़के यूजर्स
आपने पत्ता गोभी के, पनीर के और चिकन के मोमोज तो कई बार खाए होंगे, लेकिन क्या आपने कभी फ्रूट मोमोज खाए? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शख्स फलों के मोमोज बनाता दिखाई दे रहा है.
Trending Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग केवल कपड़े ही नहीं उतारा करते हैं, और न ही सिर्फ झूठ फैलाया करते हैं. इससे हट कर भी कई सारी चीजें हैं जिन्हें लोग वायरल होने के लिए अमल में लाते हैं और फिर लोगों की गालियां उन्हें खानी पड़ती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक मोमो वाले ने ऐसा कुछ कर डाला कि उसे हर तरफ से गालियां पड़ रही है. आपने पत्ता गोभी के, पनीर के और चिकन के मोमोज तो कई बार खाए होंगे, लेकिन क्या आपने कभी फ्रूट मोमोज खाए? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स फलों के मोमोज बनाता दिखाई दे रहा है जिसे देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे.
शख्स ने बनाए केले के मोमोज
वायरल वीडियो कथित तौर पर दिल्ली के विवेक विहार का बताया जा रहा है जिसमें बब्बू नामक एक मोमोज वाला फलों के मोमो बनाता दिखाई दे रहा है. पहले वो एक कढ़ाई में बहुत सारा बटर डालता है, इसके बाद कढ़ाई में वो 3 से 4 तरह के फलों को डाल कर भून लेता है. जैसे ही फल बटर में पकने लगते हैं, मोमोज वाला उसमें ढेर सारा चीज, दूध और पानी मिला देता है. इन सबकी एक व्हाइट ग्रेवी बनकर तैयार होती है इसमें मोमोज वाला पनीर के मोमोज डालकर ग्रेवी दार मोमोज बना कर फूड व्लॉगर को सर्व कर देता है. वीडियो में मोमोज की हालत देख आपको भी हंसी आ जाएगी कि स्वाद के साथ यह कैसा खिलवाड़ है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: स्वाद के साथ सेहत भी! शख्स ने बासी रोटी से बना डाली स्वादिष्ट मैगी, वीडियो देख मुंह मे आ जाएगा पानी
इंटरनेट पर पड़ रही गालियां
मोमो बनाने के बाद वेंडर ने बताया कि इस मोमो का प्राइस 170 रुपये है, इसके अलावा ये मोमो जिम वालों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है. लेकिन इंटरनेट यूजर्स का कुछ और ही कहना है. जहां एक तरफ वेंडर इसे बेस्ट मोमो बताते नहीं थक रहा है तो वहीं दूसरी ओर उसे यूजर्स से बराबर गालियां पड़ रही है. ऐसा नहीं है कि ये पहली बार हुआ हो कि किसी वेंडर ने वायरल होने के लिए पारंपरिक खाने के साथ छेड़छाड़ की हो. इससे पहले भी स्टिंग वाली चाय, दूध वाला कोला और फेंटा वाली मैगी काफी ज्यादा चर्चा में रही थी.
यह भी पढ़ें: खिड़की से झांकते हुए दुल्हन ने अपने दूल्हे को किया ऐसा इशारा, वीडियो देख दिल हार बैठेंगे आप
तुम्हें तो नरक में भी जगह नहीं मिलेगी
वीडियो को realfoodler नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 9 लाख 29 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लोकेशन मिल गया है, अब परसों से किसी को मोमोज खाने को नहीं मिलेगा. एक और यूजर ने लिखा...भाई तुझे नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...170 रुपये में दिल की बीमारियां ले जाओ.
यह भी पढ़ें: चालान काटने के लिए पुलिस ने रोकी लेम्बोर्गिनी, कुछ नहीं मिला तो कार के साथ किया शो ऑफ, देखें वीडियो