भारत में फूड व्लॉगिंग का चलन पिछले कुछ सालों में अचानक बढ़ा है. जहां व्लॉगर कैमरा लेकर फूड व्लॉगिंग करने जाते हैं तो उन्हें कंटेंट देने के लिए फूड वेंडर भी एक दम तैयार रहते हैं. ऐसे में खाने के साथ ज्यादती होना आम बात हैं. एक तरफ फूड व्लॉगर का कैमरा और दूसरी तरफ व्लॉगिंग के जुल्म सहता फूड. जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर बहस छिड़ी हुई है. वायरल वीडियो में एक ऑमलेट बेचने वाला स्टिंग एनर्जी ड्रिंक से ऑमलेट बनाता दिखाई दे रहा है, जिसे देखकर यूजर्स ने अपना सिर पीट लिया है.


शख्स ने बनाया स्टिंग एनर्जी ड्रिंक वाला ऑमलेट


दरअसल, वायरल वीडियो में एक स्ट्रीट फूड वेंडर ऑमलेट बनाता दिखाई दे रहा है जिस ऑमलेट को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. स्ट्रीट वेंडर ऑमलेट बनाने के लिए अंडे के साथ साथ स्टिंग एनर्जी ड्रिंक का इस्तेमाल कर रहा है. सबसे पहले वेंडर एक पेन में स्टिंग डालता है, इसके बाद वो इसमें लगातार 7 से 8 अंडे फोड़ कर डाल देता है. हैरानी और तब होती है जब वो इसमें ऊपर से टमाटर प्याज मिर्च और हरा धनिया तक छिड़क देता है. इसके बाद एक प्लेट में सर्व करके कस्टमर को पकड़ा देता है.






इससे पहले आइसक्रीम पकौड़ा हुआ था वायरल


ये पहली बार नहीं है जब ऑमलेट से इस तरह की क्रूरता की गई हो. इससे पहले भी एक स्ट्रीट वेंडर ने फेंटा सोफ्ट ड्रिंक से ऑमलेट बनाया था जिसके बाद भी इंटरनेट पर काफी ज्यादा बवाल मचा था. यही नहीं, मार्केट में पार्लेजी बिरयानी, पानी वाला ऑमलेट, आइसक्रीम पकौड़ा, और मिर्च वाली आइसक्रीम भी खूब वायरल हुई है. सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ यूजर्स ने वेंडर की क्लास लगा दी.


यह भी पढ़ें: बिना डिग्री वाले डॉक्टर ने कर दिए 44 लोगों के ऑपरेशन, मामला जानकार रह जाएंगे हैरान


गैर जमानती अपराध की धारा लगाओ, बोले यूजर्स


वीडियो को Subrata Samaddar नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 38.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं करीब एक मिलियन बार लाइक किया जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स ने वेंडर को आड़े हाथों लिया है. एक यूजर ने लिखा...छपरियों का ऑमलेट. एक और यूजर ने लिखा...इसे तो नर्क में गर्म तेल में तला जाएगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऐसे लोगों को फूड लाइसेंस देता कौन है. इन्हें तुरंत गैर जमानती जेल कराई जाए.


यह भी पढ़ें: 4 घंटे डीप फ्रिज में शव, डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम में मृत बताया, लेकिन अंतिम संस्कार से पहले जिंदा हो गया शख्स