दिवाली बीत गई और अब वक्त है छठ के महापर्व का. ऐसे में देश के अलग अलग कोनों में फैले बिहार और यूपी के लोग छठ मनाने के लिए अपने अपने घर जाने के लिए पूरी तरह से रेलवे पर निर्भर हैं. ट्रेन गरीब और मिडिल क्लास लोगों के लिए एक मात्र सस्ता और तेज साधन है. इसी वजह से रेलवे में भीड़ लगी हुई है और यात्रियों से ट्रेनें खचाखच भरी हुई हैं. भीड़ को देखते हुए रेलवे दावे तो कर रहा है कि उसने हजारों एक्स्ट्रा ट्रेनें पटरी पर उतारी हैं, लेकिन तस्वीरें कुछ और बयां कर रही हैं. भीड़ के चलते जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.


शख्स ने जुगाड़ लगाकर ट्रेन में बनाई एक्स्ट्रा सीट


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के जनरल कोच में भीड़ लगी हुई है, भीड़ इतनी ज्यादा है कि लोगों को ट्रेन में पैर रखने की जगह तक नहीं मिल रही है. इन्हीं सब में एक यात्री ट्रेन में सीट नहीं मिलने के चलते खुद ही सीट बनाने का इंतजाम घर से करके लाता है और ट्रेन में अपनी एक्स्ट्रा सीट बना लेता है. इस सीट का इंतजाम ये शख्स सोने के लिए करता है. शख्स अपने साथ टाट और रस्सी लेकर आया है, जिसका इस्तेमाल सीट बनाने के लिए किया है. शख्स सबसे पहले कोच के ऊपर की दोनों रेकों पर रस्सियां बांधकर बिस्तर बनाता है और उस पर जाकर सो जाता है.






यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कराची में है ये 'छोटा बिहार', दाल कचौड़ी से लेकर बोटी तक का वीडियो वायरल


दोनों सीट के बीच रस्सी बांध जनरल कोच को बनाया स्लीपर


शख्स का ये जुगाड़ देखकर वहां के लोग भी हैरान रह जाते हैं और असमंजस में पड़ जाते हैं कि काश हम भी घर से ये जुगाड़ लेकर निकले होते तो आज ट्रेन में धक्के खाने को मजबूर न होना पड़ता. शख्स ने अपना ही जुगाड़ लगाकर जनरल कोच को स्लीपर कोच बना दिया है. लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स रेल मंत्री को रील मंत्री कहकर चिढ़ा रहे हैं और उनकी व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठा रहे हैं. लोग तंज मारते हुए शख्स पर इल्जाम लगा रहे हैं कि वह एक्स्ट्रा सीट बनाकर रेलवे को राजस्व में नुकसान पहुंचा रहा है.


यह भी पढें: इस पहेली को सुलझाने में घूम जाएगा दिमाग, कहीं चक्कर खाकर गिर न पड़ें आप


कहां गई 7 हजार अतिरिक्त ट्रेनें, भड़के यूजर्स


वीडियो को @MANJULtoons नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6 लाख 67 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लेकर रेलवे को ताने देने शुरु कर दिए हैं. एक यूजर ने लिखा...ये शख्स तो एक्स्ट्रा सीट बनाकर रेलवे को नुकसान दे रहा है. एक और यूजर ने लिखा...मंत्री जी देखिए...रेल में एक्स्ट्रा सीट बनाकर मंत्रालय को चूना लगा रहे हैं. राजस्व को नुकसान पहुंचाने के आरोप में इन्हें जेल भेजिए !! तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कहां गई 7 हजार एक्स्ट्रा ट्रेनें मंत्री जी.


यह भी पढें: गूगल पर लगे जुर्माने की रकम जानकर सिर पीटने लगे यूजर्स, बोले- इतना पैसा पूरी दुनिया में नहीं