पालतू जानवरों के लिए शख्स ने घर में बना डाली ऐसे 'सुरंग', मस्ती करते नजर आए पैट्स
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स के घर में उसके पालतू जानवरों के लिए खास सुरंग को देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए इस बात का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है. हाल ही के दिनों में यूजर्स को सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताते देखा गया है, वहीं इस दौरान यूजर्स सोशल मीडिया पर अपने मनोरंजन के लिए रोचक और रोमांचक कंटेंट वाले वीडियो की तलाश करते देखे जा सकते हैं. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर जानवरों के वायरल वीडियो की धूम देखी जा रही है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को अपने घर में अपने पालतू जानवर के अनुसार कुछ मोडिफिकेशन करते देखा गया है. अमूमन देखा जाता है कि यूरोप और अमेरिका के कुछ इलाकों में लोग आम पालतू जानवरों से हटकर दूसरे जानवरों को पालतू बनाते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स के घर पर कुछ फैरेट्स को देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
अमूमन लोगों का लगाव पालतू जानवरों से ज्यादा होता है, ऐसे में देखा गया है कि वह अपने घरों में उनके लिए एक स्पेशल स्पेस उनके लिए बुक रखते हैं. फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो में फैरेट्स को अपने मालिक के घर पर शान की जिंदगी जीते देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने अपने घर में सुरंगनुमा प्लास्टिक के जरिए पैरेट्स को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए रास्ते बनाए हैं.
फैरेट्स को इन सुरंगनुमा रास्तों का इस्तेमाल करने का आनंद लेते भी देखा जा रहा है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान हो रहे हैं. फिलहाल वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज के साथ ही हजारों की तादाद में यूजर्स ने लाइक किया है. वीडियो को देख प्रभावित हुए यूजर्स अपने रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
IND vs SL: रोहित शर्मा के छक्के ने तोड़ दी दर्शक की नाक, हॉस्पिटल में लगाने पड़े टांके
पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिल रही दाल-रोटी, लोगों ने पूछा- जेल में हो?