Viral Video: मौजूदा समय में लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ भी ऊटपटांग काम करने लगे हैं. इसके लिए लोग स्टंट और खतरनाक रील बनाते हैं. रील बनाने की इस तरह की लत से कई बार लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है, इसके बावजूद खतरनाक रील बनाने का सिलसिला जारी है. ऐसा ही एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स रेल की पटरी के नीचे लेटकर रील बनाते नजर आ रहा है. रेलवे की तरफ से कई बार इस तरह के लोगों के ऊपर कार्रवाई भी की गई है, लेकिन लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. 


रेल की पटरियों के बीच शख्स बना रहा रील


वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स अपनी जान पर खेलकर रील बनाता नजर आ रहा है. इस वीडियो में एक शख्स किसी पुल पर इस तरह की रील बना रहा है. यह शख्स रेल की पटरी के नीचे लेटकर अपने दोनों हाथ अपने सिर के नीचे रख लेता है. तभी वहां से तेज रफ्तार से ट्रेन गुजरती है. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि यह शख्स अपनी जान हथेली पर लेकर वीडियो बना रहा है. बीते दिनों रील बनाने के चक्कर में ट्रेन से टक्कर खाकर एक शख्स की मौत हो गई थी. इसके बावजूद लोग ट्रेन के आसपास इस तरह की रील बनाते पाए जाते हैं.


रील के लिए कुछ भी करेगा


वायरल वीडियो कहां का है यह तो पता नहीं लेकिन लोग इस तरह वीडियो बना रहे हैं जो सरासर गलत है ऐसे लोगों के खिलाफ रेलवे पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसा करने से पहले सौ बार सोचे pic.twitter.com/QmxZ0g5Dmz


— हम लोग We The People (@ajaychauhan41) July 1, 2023





यूजर्स ने की कार्रवाई की मांग


इस वीडियो को ट्वीट कर इस शख्स के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की गई है. वहीं यूजर्स भी इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा ऐसे लोगों को पकड़कर जेल में डालने की जरूरत नहीं है, बल्कि बॉर्डर पर भेजकर इनका इस्तेमाल करना चाहिए. हालांकि कई यूजर्स ने भी अपने कमेंट में रेलवे को इस पर कार्रवाई करने की बात कही है. अक्सर भारतीय रेलवे की तरफ से इस तरह के स्टंट करने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाता.


ये भी पढ़ें: VIDEO: मेट्रो में फिर छिड़ी जंग, गर्लफ्रेंड ने ब्वॉयफ्रेंड को सरेआम मारा जोरदार 'थप्पड़', यूजर्स बोले- अगर लड़के ने मारा होता तो...