Video: अकेले ही पूरे बैंड का काम संभाल रहा शख्स, मुंह से निकाले कई म्यूजिक साउंड
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक शख्स का वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में शख्स को गिटार बजाने के साथ ही अपने मुंह से बेहतरीन म्यूजिक साउंड निकालते देखा गया है.
![Video: अकेले ही पूरे बैंड का काम संभाल रहा शख्स, मुंह से निकाले कई म्यूजिक साउंड man making various sounds while playing guitar Video: अकेले ही पूरे बैंड का काम संभाल रहा शख्स, मुंह से निकाले कई म्यूजिक साउंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/15/f60889c080b29bf833b5fe664b0534051665842304018212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guitarist Viral Video: दुनियाभर में ऐसे कई टैलेंटेड लोग मिल जाते हैं, जिनके हुनर को देखकर दुनिया उन्हें सलाम करती है. जहां कुछ लोग एक साथ कई जानवरों की आवाज निकालने में माहिर होते हैं. वहीं कुछ लोगों को मशहूर हस्तियों की मिमिक्री करते देखा गया है. फिलहाल इन दिनों एक शख्स काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जो एक गिटार को बजाते हुए कई तरह के म्यूजिक साउंड अपने मुंह से निकालते देखा जा रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बूढ़े शख्स को देखा जा रहा है, जो हैयर सैलून में गिटार लिए बेहतरीन धुन निकाल रहा है. उसकी धुन को सुन हर कोई झूमने लगा. फिलहाल वीडियो में शख्स को एक साथ कई तरह के म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट की आवाज मुंह से निकालते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स इस वीडियो को लूप में देखने को मजबूर हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को सिक म्यूजिशियन नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में एक शख्स बेहतरीन म्यूजिक बजाते देखा जा रहा है.
वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम इटालो वेग्लिएंटे बताया जा रहा है. जो रोम के बताए जा रहे हैं. यह एक अभिनेता और गिटारिस्ट हैं, जिन्हें इटली की फिल्मों में देखा गया है. फिलहाल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक 4 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है और 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः प्रयागराज में बल्ब चुराते दरोगा जी सीसीटीवी कैमरे में कैद..!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)