Bride Groom Viral Video: इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. हर दिन शादी के वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. कुछ ऐसे भी वीडियोज हैं जो लोगों हंसने पर मजबूर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स चार लड़कियों से एक साथ शादी कर रहा है. यह वीडियो देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है. वहीं, लोग हंसने पर मजबूर हो रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह का वीडियो सामने आया हो. हालांकि, इस वीडियो को देखकर लोगों का ये भी कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए ऐसा वीडियो बनाया गया है.


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूल्हा अपनी चार दुल्हनों के साथ एक मंडप में फेरे ले रहा है. दूल्हा आगे आगे चल रहा है और सारी दुल्हन उसकी पीछे जा रही है. लोगों को यह वीडियो देखकर अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. शख्स की हालत देखकर लोग मजे भी ले रहे हैं.






 


वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन


वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा, 'यकीन नहीं हो रहा है.' एक और यूजर ने लिखा, 'किस्मत हो तो ऐसी." वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'ये वीडियो फर्जी है.'


ये भी पढ़ें-


Viral Video: बॉयफ्रेंड से लड़ाई के बाद गुस्से से लाल हुई गर्लफ्रेंड, 8वें फ्लोर से फेंके इतने सारे कपड़े, दंग रह गए लोग