91 साल की बुजुर्ग महिला से शख्स ने कर ली शादी, मौत के बाद बना करोड़ों का मालिक
महिला जोआन ब्लास की मौत मार्च 2016 में हुई थी. मौत के कुछ साल पहले ही उन्होंने 67 साल के कोलमैन फोलान से शादी की थी. जोआन की मौत के बाद उनकी 2 करोड़ रु से अधिक की प्रॉपर्टी कोलमैन के नाम हो गई.
ब्रिटेन में एक 67 साल के शख्स ने 91 साल की एक महिला से शादी की और शादी के कुछ महीने के बाद उसकी मृत्यु हो गई. मौत के बाद महिला के करोड़ों की जायदाद का मालिक बन गया, लेकिन महिला के परिवार वालों ने बुजुर्ग पर आरोप लगाया है कि शख्स ने जब बुजुर्ग महिला से शादी की थी, तब महिला Dementia से ग्रसित थी, इस बीमारी में सोचने समझने की शक्ति खत्म हो जाती है.
'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला जोआन ब्लास की मौत मार्च 2016 में हुई थी. मौत के कुछ साल पहले ही उनकी शाादी 67 साल के कोलमैन फोलान से की थी. जोआन की मौत के बाद उनकी 2 करोड़ रु से अधिक की प्रॉपर्टी कोलमैन के नाम हो गई, लेकिन महिला के बेटे संपत्ति से वंचित रहने के बाद कोलमैन के खिलाफ आवाज उठाई है. ये मामला इन दिनों खूब चर्चा में है. मृतका के बेटे माइकल और उनकी बेटी ने दावा किया है कि उन्हें अपनी मां की शादी के बारे में कुछ पता नहीं था.
उन्होंने आरोप लगाया कि कोलमैन ने चुपके से उनकी मां जोआन से शादी थी. बकौल फ्रैंक उनकी मां को Dementia हो गया था, जिससे वो सब कुछ भूलने लगी थीं. उन्हें ये तक याद नहीं था कि कोलमैन फोलान नाम का शख्स है कौन? बकौल फ्रैंक ने कहा है कि मां पूछा करती थीं कि वो (कोलमैन) उनके घर में कैसे रह रहा है? मृतका के परिजनों की मानें तो कोलमैन ने ही उनकी मां का अंतिम संस्कार करवाया था और उन्हें बेनाम कब्र में दफनाया दिया.
बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उनका एक करोड़ रुपये से ज्यादा का घर कोलमैन के नाम हो गया. इसके अलावा 35 लाख से ज्यादा की सेविंग भी कोलमैन की हो गई है. बेटे ने इसकी शिकायत दूसरी जगहों पर करना जारी रखा है.
ये भी पढ़ें –
दरियाई घोड़े के शिकार पर उल्टा पड़ा पैंतरा, जान बचाकर भागती दिखी शेरनी
शिकार को निकली बिल्ली की नाक में दम करता दिखाई दिया चूहा, वीडियो पर यकीन करना हो रहा मुश्किल