Trending Mimicry Video: दूसरों की नकल उतारते या ये कह लीजिए कि मिमिक्री करते आपने बहुतों को देखा होगा. कुछ लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की बढ़िया नकल उतार लेते हैं, वहीं कुछ लोग बॉलीवुड हस्तियों और राजनीतिज्ञों की अच्छी मिमिक्री कर लेते हैं. आज मिमिक्री का जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, वो बहुत मजेदार है. वीडियो में एक आदमी सनी देओल की नकल करते हुए, एक आवारा कुत्ते को उसका पीछा नहीं करने के लिए कहता है.
रात के समय पैदल चलने वालों को सबसे बड़ी समस्या आवारा कुत्तों से होती है. इन डॉग का कोई भरोसा भी कहीं होता कि ये कब किसके लिए घातक बन जाएं. ऑनलाइन एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आवारा कुत्ते को सुनसान सड़क पर एक शख्स का पीछा करते हुए देखा गया है. मजेदार बात ये है कि ये शख्स, फिल्मी स्टाइल और डायलॉग से, इस कुत्ते को अपने पीछे आने से रोक रहा है. इस वीडियो की सबसे दिलचस्प बात ये है कि ये शख्स कुत्ते से सारी बातें सनी देओल की आवाज की नकल उतारते हुए कहता है, जो वाकई में बहुत मजेदार लगता है. ये वीडियो देखने के बाद आप लोटपोट हो जायेंगे.
वीडियो देखिए:
फनी वीडियो आया यूजर्स को पसंद
फनी वीडियो में एक आदमी को देर रात कुछ लोगों के साथ टहलते हुए दिखाया गया है, तभी एक कुत्ता इनका पीछा करने लगता है. इनमें से एक आदमी बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की नकल करके इस डॉग को अपना पीछा करने से मना करता है. ये शख्स कहता है कि, 'ओए रुकजा... कसम गंगा मैया की.' वीडियो देखने के बाद यूजर्स हंसते रह गए. इंस्टाग्राम पेज 'iam_anujgupta_' ने इस मजेदार रील को शेयर किया है, जिसे अब तक 64 हजार से ज्यादा व्यूज और 4,300 लाइक्स भी मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: