Video: हैरतअंगेज अंदाज में गाड़ी के नीचे आया शख्स, कार ने दो बार कुचला, फिर भी बच गया
Viral Video: हाल ही में एक हादसे का वीडियो सामने आया है, इसमें एक शख्स हैरतअंगेज अंदाज में वाहन की चपेट में आते देखा जा रहा है. इसके बाद शख्स चमत्कारी ढंग से बच जाता है.
![Video: हैरतअंगेज अंदाज में गाड़ी के नीचे आया शख्स, कार ने दो बार कुचला, फिर भी बच गया Man miraculously survives after being hit by vehicle Video: हैरतअंगेज अंदाज में गाड़ी के नीचे आया शख्स, कार ने दो बार कुचला, फिर भी बच गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/13/881769f68abcf1721132269c8c2cda581668310385128212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Accident Viral Video: सड़क (Road) पर चलते समय या फिर वाहन चलाते समय हमें हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए. आए दिन दुनियाभर में बड़ी तादाद में लोगों की मौत सिर्फ लापरवाही से होने वाले हादसों (Accident) के कारण होती है. अक्सर हादसों के वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) होते हैं. जिसे देख यूजर्स भविष्य में सावधान रहने के लिए सतर्क हो रहे हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स हादसे में बूरी तरह से वाहन की चपेट में आते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. फिलहाल वाहन की स्पीड ज्यादा नहीं होने के कारण चमत्कारी ढंग से शख्स की जान बच जाती है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान खींचने में कामयाब रहा है.
View this post on Instagram
शख्स के ऊपर से दो बार गुजरा वाहन
वायरल हो रही क्लिप को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. क्लिप में एक शख्स को अपनी गलती के कारण सड़क पर गिरते देखा जा रहा है. जो की उसी दौरान सड़क पर आ रहे वाहन के नीचे आ जाता है और वाहन का ड्राइवर अंजाने में शख्स के ऊपर अपना वाहन चला देता है. ड्राइवर को जैसे ही शक होता है, वह अपने वाहन के बैक करता है.
वायरल हो रहा वीडियो
ऐसा होते ही वाहन एक बार फिर शख्स के ऊपर से गुजरता है. जिसे देख यूजर्स को लगता है कि इस हादसे में शख्स का बचना मुश्किल ही हो पाएगा. फिलहाल वीडियो में शख्स को इस हादसे से बचते देखा जा रहा है. वीडियो में हादसे के बाद शख्स को सड़क से उठते देखा जा रहा है. चमत्कारी ढंग से हादसे में बचे शख्स को देख हर कोई हैरत में पड़ गया है.
यह भी पढ़ेंः बाइक से उतरा Zomato डिलीवरी एजेंट और बीच सड़क करने लगा डांस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)