26 साल पहले गायब हुआ शख्स पड़ोसी के घर मिला, किस तरकीब से बनाए रखा बंधक, जानकर चौंक जाएंगे
Missing Man Found After 26 Years: एक शख्स 26 साल बाद अपने ही पड़ोसी के घर में पाया गया है. शख्स जब लौटकर घर आया तो उसने पूरी कहानी बताएं सोशल मीडिया पर यह मामला हो वायरल हो रहा है.
![26 साल पहले गायब हुआ शख्स पड़ोसी के घर मिला, किस तरकीब से बनाए रखा बंधक, जानकर चौंक जाएंगे man missing in 1998 found after 26 years in neighbour house incident goes viral on social media 26 साल पहले गायब हुआ शख्स पड़ोसी के घर मिला, किस तरकीब से बनाए रखा बंधक, जानकर चौंक जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/62fa757ab1386037cfdcc8f4ca196a8d1716021600337907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Missing Man Found After 26 Years: अक्सर जब परिवार का कोई शख्स लापता हो जाता है. तो लोग शहर भर में ढूंढते हैं. पुलिस कंप्लेंट करवाते हैं. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर ढूंढा जाता है. लेकिन कोई भी अपने पड़ोसियों के घर में ढूंढने नहीं जाता. भला थोड़े ही पड़ोसी किसी को किडनैप करेगा समान्य तौर पर में यही आम धारणा होती है.
लेकिन अल्जीरिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स 26 साल बाद अपने ही पड़ोसी के घर में पाया गया है. शख्स जब लौटकर घर आया तो उसने पूरी कहानी बताएं सोशल मीडिया पर यह मामला हो वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं कैसे हुआ यह सब.
सिविल वर में हुआ था लापता
साल 1998 में अल्जीरिया में गृह युद्ध चल रहा था. उसी दौरान एक युवक गायब हो गया. युवक के घर वालों ने उसे खोजने की बहुत कोशिश की लेकिन लाख कोशिशें के बावजूद भी जब वह शख्स नहीं मिला. तो उसके घर वालों ने भी यह मान लिया कि वह किडनैप हो गया है या फिर उसकी मौत हो चुकी है. और इसी वजह से उसे ढूंढने की तमाम कोशिशें भी बंद कर दी गई.
हिप्नोटाइज करके रखा था बंधक
उमर बी नाम के इस इस शख्स के भाई ने लेकिन हार नहीं मानी और वह लगातार उसकी खोज में था. तकरीबन 26 साल बाद शहर से करीब 200 मीटर दूर सुनसान इलाके में उमर बी को बरामद किया गया. युवक ने बताया कि उनके पड़ोसी ने उन्हें बंधक बना के रखा था. पड़ोसी ने उन्हें हिप्नोटाइज कर दिया था. इस वजह से सालों पड़ोस में रहने के बाद भी वह मदद के लिए किसी को आवाज नहीं दे सके.
यह भी पढ़ें: Viral Tweet: कुत्ता काटने आए तो बन जाएं 'पेड़'... पशुपालन विभाग ने दी ऐसी सलाह कि मच गया हंगामा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)