Video: शख्स ने बारिश से बचने के लिए बाइक पर लगाया अनोखा जुगाड़, जमकर तारीफ कर रहे लोग
Viral Video: एक शख्स ने बाइक का मॉडिफिकेशन कुछ इस तरह से कर दिया है कि बाइक को ही कार की शक्ल दे डाली. शख्स ने बाइक को मोडिफाई कर कार बना डाला.
![Video: शख्स ने बारिश से बचने के लिए बाइक पर लगाया अनोखा जुगाड़, जमकर तारीफ कर रहे लोग Man modified the bike and turned it into a car rain proof video viral Video: शख्स ने बारिश से बचने के लिए बाइक पर लगाया अनोखा जुगाड़, जमकर तारीफ कर रहे लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/49e66c36015dcc793b1834fdc8448dc81719236198743855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: बारिश का मौसम चल रहा है. ऐसे में लोग बाहर निकलने के लिए या तो कार का इस्तेमाल करते हैं या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो इन सभी समस्याओं का समाधान करते हुए दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो में एक शख्स ने बाइक का मॉडिफिकेशन कुछ इस तरह से कर दिया है कि बाइक को ही कार की शक्ल दे डाली. शख्स की बाइक के ऊपर एक बड़े से हेलमेट की तरह कवर बना हुआ है, ये इतना बड़ा है कि इसमें एक आदमी आराम से समा सकता है. यह कवर बाइकर को बारिश और धूप से बचाता है. बाइक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बाइक को बनाया कार
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स ने बाइक के ऊपर गजब का मोडिफिकेशन किया है, जिससे लोग उसकी जमकर सराहना कर रहे हैं. शख्स के पास एक स्पोर्ट बाइक है जिस पर एक हेलमेट की तरह बड़ा सा कवर बना हुआ है. यह कवर इतना बड़ा है कि इसमें एक आदमी आराम से बैठ कर बाइक चला सकता है. बाइक चलाते हुए यह कवर बारिश, धूप, और सर्दी से बाइकर को बचाएगा. हालांकि आपको बताते चलें कि यह वीडियो इंडिया का नहीं है. इस तकनीक को अब तक केवल वीडियो में ही देखा गया है. लेकिन इस अनोखी तकनीक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
देखें वीडियो
Who thought this was a good idea
— non aesthetic things (@PicturesFoIder) June 23, 2024pic.twitter.com/ttnqCuFljk
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को @PicturesFoIder नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 12.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 81 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह एक अच्छा विचार है, और ज्यादा महंगा भी नहीं होगा. एक और यूजर ने लिखा...भाई ने गजब का जुगाड़ लगाया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बाइक को ऐसी ही डिजाइन दे देनी चाहिए, जिससे कम पैसो में भी सुरक्षा मिल जाए.
यह भी पढ़ें: मरे हुए कुत्ते को कार से बांधकर खींचने का वीडियो हो रहा वायरल, आरोपी पर जमकर बरसे यूजर्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)