Crocodile in family: मगरमच्छ और इंसान की दोस्ती आप केवल सपने में ही देख सकते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक शख्स की मगरमच्छ से दोस्ती देखकर आप हैरान रह जाएंगे. हेनी नाम का यह शख्स अपने वैली नाम के मगरमच्छ के साथ खाता है, सोता है और साथ भी रहता है. मामला अमेरिका का है, लेकिन इन दिनों हेनी का मगरमच्छ किडनैप हो गया है, जिसके चलते यह जोड़ा एक दूसरे से दूर हो गया है. 


काफी ज्यादा इमोशनल है वैली नामक ये मगरमच्छ


हेनी को इमोशनल सपोर्ट देने वाले मगरमच्छ के तौर पर जाना जाता है, जो कभी अमेरिका के पसंदीदा पालतू जानवर का खिताब पाने की दौड़ में था पिछले एक सप्ताह से लापता है. यूएसए मीडिया के अनुसार वैली , जिसका उपनाम वैलीगेटर है, 21 अप्रैल को गायब हो गया था, जब वह और उसके मालिक और केयरटेकर जोई हेन्नी जॉर्जिया के दक्षिण-पूर्वी तट पर ब्रंसविक शहर में अपने मित्रों से मिलने गए थे. 8 वर्षीय वैली एक इमोशनल मगरमच्छ है, जिसने नर्सिंग होम और बेसबॉल खेलों में लोगों को सांत्वना दी है, और उन पर काफी प्यार लुटाया है. हेनी  ने 2019 में डेली रिकॉर्ड में छपी एक कहानी में बताया था कि उन्होंने चार फुट लंबे मगरमच्छ को तब गोद लिया था जब वह सिर्फ एक साल का था.



हजारों की तादाद में हैं फॉलोअर्स


हेन्नी के अनुसार, वैली को गोद में लेना, सैर पर जाना पसंद है और तस्वीरों में वह जरूरतमंद लोगों को गले लगाते और चूमते हुए दिखाई देते हैं . ऐसे में बचाए गए इस मगरमच्छों के साहसिक कारनामों में पार्क में पट्टे से बंधकर घूमना और मालिक की निगरानी में तैराकी करना भी शामिल है, जिसे हेनी ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है , सोशल मीडिया पर वैली के हजारों फॉलोअर्स हैं.


किडनैप हो गया मगरमच्छ वैली


हेनी के अनुसार, वैली को एक बाड़े में बंद कर दिया गया था, जब वह छुट्टियों में पीच स्टेट में मछली पकड़ने गया था. हेनी का आरोप है कि किसी ने सुबह 4:30 से 7 बजे के बीच उनके पालतू मगरमच्छ को चुरा लिया. उन्होंने आंसू बहाते हुए टिक टॉक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "हमें हर संभव मदद की जरूरत है." हेनी ने कहा कि यदि वैली को जंगल में अकेला छोड़ दिया जाए तो मुमकिन है कि वह जिंदा नहीं बचेगा. हेनी ने कहा कि उन्होंने वैली के लिए एक सर्च टीम का गठन किया था, क्योंकि उन्हें शुरू में शक था कि जो लोग वैली को कैद में रखने पर आपत्ति जता रहे थे, उन्होंने ही मगरमच्छ को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है.


यह भी पढ़ें: 'पंचायत-3' की तरह कबूतर उड़ा रहे थे एसपी साहब... उड़ने की बजाय धड़ाम से जमीन पर गिरा, वीडियो वायरल