डरावना चेहरा देख रेस्टोरेंट ने कस्टमर को दिखाया बाहर का रास्ता, कहा हमारे ग्राहक डर रहे हैं
ब्रोमली, जिन्हें न्यूरोफाइब्रोमैटॉसिस टाइप 1 है, जो एक जेनेटिक प्रॉब्लम है जिसकी वजह से चेहरे पर नर्म ट्यूमर विकसित होते हैं, का इलाज करवाकर वह पास ही के रेस्टोरेंट में लंच करने के लिए गए थे.
![डरावना चेहरा देख रेस्टोरेंट ने कस्टमर को दिखाया बाहर का रास्ता, कहा हमारे ग्राहक डर रहे हैं Man named Oliver Bromley was thrown out of the restaurant because of his scary face डरावना चेहरा देख रेस्टोरेंट ने कस्टमर को दिखाया बाहर का रास्ता, कहा हमारे ग्राहक डर रहे हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/4842fe94bd62ff4633247aa2d6b9e6dd1727601716063855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: लंदन में एक शख्स को रेस्टोरेंट से इसलिए बाहर कर दिया गया क्योंकि उसका चेहरा अजीब और डरावना था. अजीब चेहरे वाले इस शख्स ने उस पल के बारे में बताया जब उसे लंदन के एक रेस्टोरेंट से बाहर जाने के लिए कहा गया क्योंकि वहां के स्टाफ ने दावा किया था कि वह "ग्राहकों को डरा रहा है. "42 साल के ओलिवर ब्रोमली ने हाल ही में साउथ ईस्ट लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में एक सर्जरी को पूरा किया था और पास के एक रेस्टोरेंट में दोपहर का खाना खाने का फैसला किया था. हालांकि, द न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपना ऑर्डर देते वक्त, उन्हें अपनी जगह छोड़ने के लिए कहा गया, क्योंकि ग्राहकों ने कथित तौर पर उनकी उपस्थिति के बारे में शिकायत की थी.
एक खास तरह की बीमारी से पीड़ित है शख्स
ब्रोमली, जिन्हें न्यूरोफाइब्रोमैटॉसिस टाइप 1 है, यह एक तरह की बीमारी है और एक जेनेटिक प्रॉब्लम है जिसकी वजह से शरीर की नसों में ट्यूमर बनने लगते हैं. इसी का इलाज करवाकर वह पास ही के रेस्टोरेंट में लंच करने के लिए गए थे. लेकिन वहां के जिम्मेदारों ने उन्हें रेस्टोरेंट से जाने को कह दिया. यह सब देखकर ब्रोमली हैरान रह गए. ब्रोमली को रेस्टोरेंट से निकाले जाने की खबर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई, जिसके बाद रेस्टोरेंट को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: क्या चीन में सबसे पहले बनाया गया था चीज? 3600 साल पुरानी ममी दिखाकर दावा कर रहा पड़ोसी देश
ऑर्डर देते वक्त दिखाया बाहर का रास्ता
ब्रोमली ने कहा..".मैं बैठा भी नहीं था, मैं जब अपना ऑर्डर देने गया तो मुझे वहां से जाने के लिए कह दिया गया. काउंटर पर खड़े एक शख्स ने उन्हें बताया कि उनके खिलाफ शिकायतें हैं कि उन्हें देखकर लोग डर रहे हैं. मैंने उनसे क्लियर करने को कहा तो रेस्टोरेंट में मौजूद स्टाफ ने मुझे कहा कि आप हमारे ग्राहकों को डरा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बिकिनी पहनना चाहती थी बेगम तो शेख ने खरीद लिया पूरा आइलैंड, पूरी तरह है प्राइवेसी
भावुक हुए ब्रोमली
ब्रोमली ने कहा कि डरने की कोई बात नहीं है, "यह बस कुछ लोगों को जीना पड़ता है. लेकिन रेस्टोरेंट के स्टाफ ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें वहां से बाहर भेज दिया. आगे ब्रोमली ने कहा कि "मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ जो घटना हुई उससे जागरूकता बढ़ेगी और आगे चलकर, इसके पॉजिटिव रिजल्ट निकल कर आ सकते हैं, और मुझे उम्मीद है कि ऐसा दोबारा किसी के साथ नहीं होगा."
यह भी पढ़ें: भांग पीकर बच्चों की तरह रोने लगा अंग्रेज, हॉस्पिटल में नर्सों का रिएक्शन हो रहा वायरल
मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा
ब्रोमली ने रेस्टोरेंट से भी कांटेक्ट किया, जिसका नाम उन्होंने नहीं बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. फिर उन्होंने मामले की सूचना मेट्रोपॉलिटन पुलिस को दी, जिसने इस घटना को हैरेसमेंट बताया. पुलिस ने बीबीसी को बताया कि अधिकारियों ने ब्रोमली से मुलाकात की. हालांकि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन पुलिस ने इस बात पर जोर दिया कि वे इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेते हैं.
यह भी पढ़ें: पुष्पा के गाने पर नन्हे बच्चों ने किए ऐसे जबरदस्त स्टेप, देखकर अल्लू अर्जुन भी करेंगे तारीफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)