Trending News: नौकरी लिखना जितना आसान है उतना ही मुश्किल है इसे पाना. अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी हर कोई करना चाहता  है, लेकिन अक्सर ये लोगों को बहुत कम ही मिला करती है. अगर मिल जाए तो लोग इसे हर हाल में भुनाना चाहते हैं. लेकिन एक शख्स जिसका नाम श्रेयस है उसे अपनी अच्छी खासी जॉब से पहले ही दिन इस्तीफा देना पड़ा, क्योंकि उसके बॉस ने उससे ऐसी मांग रखी जो उसकी समझ से बाहर थी. हैरान कर देने वाले इस मामले में बॉस ने इस शख्स को ऐसा क्या कह दिया कि शख्स को पहले ही दिन नौकरी से इस्तीफा देना पड़ा.


नौकरी के पहले दिन ही काम छोड़ भागा शख्स


दरअसल, श्रेयस नाम के एक प्रोडक्ट डिजाइनर ने अपने काम के पहले ही दिन नौकरी छोड़ दी, क्योंकि उसके बॉस ने उसे बिना किसी एक्स्ट्रा पैसे के ओवर टाइम करने को कहा था. इसके अलावा बॉस ने श्रेयस की पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ का भी मजाक बनाया. बॉस ने कहा कि पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को संतुलन करके चलना सिर्फ एक वेस्टर्न कल्चर है और यह एक फैंसी शब्द है जिसे लोगों ने हव्वा बनाया हुआ है. बॉस की यही बात श्रेयस को चुभ गई और उन्हें बुरा लग गया. इसके अलावा रेडिट की एक पोस्ट के अनुसार श्रेयस के बॉस ने उसकी पढ़ाई और एक्सरसाइज करने के लिए वक्त निकालने वाली बात का भी मजाक बनाते हुए उसे बिना किसी एक्स्ट्रा पेमेंट के 12 से 14 घंटे कर काम करने को कहा और उस पर दबाव बनाया.


यह भी पढ़ें: दो साल से बदबू की शिकायत कर रहे बच्चे की नाक में फंसा था कुछ ऐसा, एक्स-रे देख उड़े डॉक्टर के होश


बॉस ने बनाया था मजाक


श्रेयस ने रेडिट पर लिखा...7 अक्टूबर को मेरे ऑफिस के पहले दिन के आखिरी वक्त में मेरे रिपोर्टिंग मैनेजर ने यह साफ कर दिया कि मुझे बिना किसी एक्स्ट्रा पैसे के मेरे वर्किंग आवर से ज्यादा काम करना है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं अपने नॉर्मल घंटों के अलावा एक मिनट भी ज्यादा काम करने के लिए तैयार नहीं हूं, लेकिन यह मेरे ऊपर निजी हमला है और मेरा मजाक बनाना है कि कंपनी ने मेरे साथ इस तरह का व्यवहार किया. मैंने बताया कि काम के अलावा भी मेरी एक जिंदगी है और मेरे शौक हैं जैसे पढ़ना, कम वेतन, कोई ओवरटाइम पॉलिसी नहीं होना और फिर भी हर दिन काम के घंटों से ज्यादा काम करने की उम्मीद करना.


यह भी पढ़ें: 3060 के समुद्र में छिपा है 3090, महज सात सेकेंड में जवाब देने वाले को 21 तोपों की सलामी


इस वेतन पर मिली थी जॉब


आपको बता दें कि श्रेयस के 7 लाख रुपये प्रतिमाह के पैकेज पर रखा गया था और उन्हें प्रोडक्ट डिजाइनर की पोस्ट दी गई थी, जिसे उन्होंने अपने 2 साल के एक्सपीरियंस के आधार पर कम माना. लेकिन फिर भी उन्होंने इसे एक्सेप्ट कर लिया. लेकिन कंपनी की तरफ से की गई बदतमीजी से वो आहत हुए और उन्होंने कंपनी को इस्तीफा सौंप दिया.


यह भी पढ़ें: हरियाणा फतह के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी को भेजी एक किलो जलेबी, यूजर्स बोले- अरे यार पेमेंट तो कर देते