Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. TikTok पर वायरल वीडियो (Viral Video) में प्यार के नाम पर धोखे का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो न्यूयॉर्क सिटी का है जहां कई लड़कियां वेस्ट एल्म कैलेब (West Elm Caleb ) नाम के एक लड़के से बचने की सलाह दे रही है. वायरल वीडियो के सामने आने के बाद ये खुलासा हुआ कि वेस्ट एल्म कैलेब नाम का एक प्रेमी कई लड़कियों के साथ डेट करता था और फिर कुछ दिनों बाद उस लड़की से छुटकारा पा लेता था.
प्यार के नाम पर धोखे का वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि लड़कियों को प्यार के नाम पर धोखा देना वाला लड़का एक फर्नीचर की कंपनी में काम करता था. डेटिंग (Dating) का मामला इतना बढ़ गया कि कुछ लड़कियों ने उस फर्नीचर कंपनी को भी सोशल मीडिया (Social Media) पर टैग करना शुरू कर दिया. कुछ लड़कियों का दावा है कि पहले वेस्ट एल्म कैलेब (West Elm Caleb ) नाम का लड़का उसके साथ डेट किया और फिर बिना किसी वजह से उससे संपर्क साधना बंद कर दिया. लड़कियों की ओर से टैग किए जाने के बाद उस धोखेबाज लड़के की वजह से कंपनी की भी बदनामी हुई.
एक साथ कई लड़कियों के साथ डेट
दरअसल वेस्ट एल्म कैलेब की कहानी पिछले मंगलवार से शुरू हुई. मिमी शुऊ (Mimi Shou) ने सोशल मीडिया TikTok पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उसने वेस्ट एल्म नाम के एक लड़के के साथ डेटिंग की बात की. साथ ही ये भी कहा कि उसने बिना किसी वजह के ही उसे छोड़ दिया था. इसके बाद कमेंट सेक्शन के जरिए कई लड़कियों ने सवाल पूछा कि क्या वो कही वेस्ट एल्म कैलेब (West Elm Caleb) के बारे में बात तो नहीं कर रही हैं? हालांकि वो किसी और के बारे में बात कर रहीं थी लेकिन उसने वेस्ट एल्म के बारे पता करने का भी फैसला किया.
कई लड़कियों ने दी West Elm Caleb से बचने की सलाह
कई महिलाएं डेटिंग ऐप हिंज (Hinge) पर उससे मिली थीं और बाद में वेस्ट एल्म ने उसे छोड़ दिया. मिमी शुऊ ने एक वीडियो पोस्ट कर महिलाओं को उससे दूर रहने को सलाह भी दी. एक बीच एक और यूजर केट ग्लैवन को मिली शुऊ के वीडियो पर टैग किया गया. केट ग्लैवन ने भी कहा कि वो जिस लड़के से डेट कर रही थी वो वेस्ट ऐल्म कैलेब है. उसने भी लड़कियों को इससे दूर रहने की सलाह दी. वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Tik Tok पर अब तक West Elm Caleb के साथ टैग की गई वीडियो को 5.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें:
Watch: स्कूटी से स्टंट करना लड़की को पड़ा भारी, बिगड़ गया पूरा चेहरा