Funny Viral Video: पहाड़ी राज्यों में बर्फ गिरने के साथ ही देश की राजधानी और उत्तरी इलाकों में तापमान काफी तेजी से गिर रहा है. जिसके कारण भारतीय मौसम विभाग ने नॉर्थ इंडियन स्टेट्स में अगले पांच दिनों के लिए कोहरे की चेतावनी जारी की है. वहीं राजधानी दिल्ली में अगले 24 घंटों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है. तेजी से बढ़ रही ठंड के बीच लोगों के लिए नहाना एक बड़ी समस्या बनती देखी जा रही है.
फिलहाल इन दिनों एक शख्स को मात्र 10 रुपये में तीर्थ कर रहे लोगों को नदी के ठंडे पानी में नहाने से निजात दिलाते देखा जा रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. जिसे में एक शख्स को लोगों के नाम की डुबकी लगाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. वहीं यूजर्स इस वीडियो को तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
आस्था की डुबकी
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इसे एबीपी न्यूज के इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स को नदी किनारे बनी रेलिंग पर बैठा देखा जा रहा है. जो की आवाज लगाते हुए कह रहा है कि वह इस ठंड में लोगों के नाम की डुबकी लगाएगा. जिसके लिए वह सिर्फ 10 रुपये चार्ज कर रहा है.
यूजर्स को पसंद आया वीडियो
शख्स का यह आइडिया देख यूजर्स हैरान रह गए हैं. कुछ यूजर्स इसे आपदा में अवसर से जोड़ कर देख रहे हैं. वहीं हर कोई इस कड़ाके की ठंड में सिर्फ 10 रुपये में लोगों के नाम की डुबकी लगा रहे इस शख्स की हिम्मत की सराहना कर रहा है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 8 लाख 37 हजार से ज्यादा व्यूज और 59 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. एक यूजर्स ने मार्मिक कमेंट करते हुए लिखा 'सम्भव है बेरोज़गारी कुछ भी करा सकती हैं.'
यह भी पढ़ेंः Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तेंदुए को ढूंढना है टेढ़ी खीर,