Funny Video: पानी से मछली उठाकर सेल्फी ले रहा आदमी, मछली की बजाय खुद का फोन पानी में फेंका
Viral Video: वीडियो में आप देखेंगे कि एक आदमी मछली के साथ मोटरबोट पर सेल्फी ले रहा है. मछली के साथ अलग-अलग एंगल से सेल्फी लेने के बाद ये आदमी मछली के बजाय गलती से अपना फोन ही पानी में फेंक देता है.
![Funny Video: पानी से मछली उठाकर सेल्फी ले रहा आदमी, मछली की बजाय खुद का फोन पानी में फेंका Man on motorboat taking selfie with big fish throws his mobile in water funny viral video on social media Funny Video: पानी से मछली उठाकर सेल्फी ले रहा आदमी, मछली की बजाय खुद का फोन पानी में फेंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/2a5ce4afed22e48b3c0b83c62a14e75a1663230514160452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Funny Selfie Video: आप सोचिए अगर आप अपना फोन गलती से पानी में फेंक दें तो क्या होगा. जाहिर सी बात है कि आप ऐसा सोचना भी नहीं पसंद करेंगे. वीडियो में दिखाए गए शख्स के साथ कुछ ऐसा ही होता है जब वो मछली की फोटो खींचता रहता है और गलती से अपना फोन पानी में फेंक देता है.
ट्विटर पर शेयर किए गए इस मजेदार वीडियो (Funny video) में एक शख्स मछली के साथ सेल्फी लेता नजर आ रहा है. वो मोटरबोट पर सवार होकर मछली की कई फोटो अलग-अलग एंगल में लेता वीडियो में दिखाई देता है. वो मछली अपने हाथ में पकड़े हुए काफी खुश नजर आ रहा होता है. हालांकि, वो आदमी जो अगले पल करता है वो किसी ने नहीं सोचा था. ये आदमी सेल्फी लेने के बाद गलती से अपना फोन पानी में फेंक देता है.
वीडियो देखिए:
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) September 11, 2022
वीडियो को मिले 13 मिलियन व्यूज
इस मजेदार वीडियो को तंसु येगेन ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. ये वीडियो इतना मजेदार है कि तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 13 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके है और 140K बार इस वीडियो को लोगों ने लाइक भी किया है. इस क्लिप को 28.9K बार रीट्वीट किया गया है.
वीडियो पर आए लोगों के कमेंट्स
ये सेल्फी वीडियो ट्विटर यूजर्स के बीच बड़ी जल्दी हिट हो गया. क्लिप पर यूजर्स की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आई हैं. ज्यादातर यूजर्स ने कमेंट बॉक्स को हंसी वाले इमोजी से ही भर दिया है. एक यूजर ने लिखा है कि, "हा-हा-हा-हा- एक मछली उसके फोन से ज्यादा महंगी हो सकती है," हालांकि कई लोगों ने ये भी दावा किया है कि वो फोन नकली था.
ये भी पढ़ें:
Viral Video: सड़क से पौधा चुरा रही थी लड़की, तुरंत मिला कर्मों का फल
Funny Video: बंदर ने निकाली टाइगर की हेकड़ी, पूंछ और कान खींच-खींचकर जीना कर दिया दूभर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)