Jugaad: मारुति की छत पर खोली पान की दुकान, देसी जुगाड़ देख हर कोई हैरान
Jugaad: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है. इस तस्वीर में एक शख्स को कार की छत पर पान की दुकान चलाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
Viral Jugaad: भारत में इन दिनों जुगाड़ तकनीक से किसी भी मुश्किल काम को आसानी से करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. आए दिन देश के कई हिस्सों से ऐसे वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती हैं, जिनमें उनके लगाए जुगाड़ को देख यूजर्स अपना माथा पकड़ लेते हैं. जुगाड़ लगाने वाले अक्सर ऐसे काम को करके दिखा देते हैं, जिसे करना या फिर सोचना किसी आम शख्स की क्षमता के बाहर होता है.
हाल ही एक पानी की दुकान की तस्वीर सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींच रही है. आमतैर पर हम सभी ने सड़क किनारे लगने वाली पान की दुकानों को देखा ही होगा. वहीं सामने आई तस्वीर में हमें एक शख्स कार की छत पर पान की दुकान चलाते देखा जा रहा है. जिसकी कलाकारी और जुगाड़ तकनीक को देख यूजर्स को अपनी ही आंखों पर भरोसा नहीं हो पा रहा है.
This is quite innovative 😁
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) November 22, 2022
( Pc - SM) pic.twitter.com/mfF96IE921
सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही इस तस्वीर को आईपीएस पंकज जैन ने शेयर किया है. इस तस्वीर में एक पुरानी मारुति 800 कार को देखा जा रहा है. जिसकी छत पर एक शख्स को पान की दुकान चलाते देखा जा रहा है. आईपीएस पंकज जैन ने तस्वीर को शेयर करते हुए इसे जुगाड़ तकनीक का शानदार आइडिया बताया है, जिसे देख कई यूजर्स प्रभावित हुए हैं.
जहाँ चाह वहाँ राह
— Rakesh Manderna (@rk_manderna) November 22, 2022
फिलहाल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह तस्वीर लखनऊ की बताई जा रही है. तस्वीर में कार सड़क के किनारे खड़ी नजर आ रही है. जिसकी छत पर एक शख्स पान की दुकान खोले दिख रहा है. यूजर्स का कहना है कि यह एक शानदार आइडिया है, इसके जरिए किसी भी समय कहीं पर दुकान को ले जाकर खोला जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः 8 रुपये में शाही पनीर...