Viral Jugaad: भारत में इन दिनों जुगाड़ तकनीक से किसी भी मुश्किल काम को आसानी से करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. आए दिन देश के कई हिस्सों से ऐसे वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती हैं, जिनमें उनके लगाए जुगाड़ को देख यूजर्स अपना माथा पकड़ लेते हैं. जुगाड़ लगाने वाले अक्सर ऐसे काम को करके दिखा देते हैं, जिसे करना या फिर सोचना किसी आम शख्स की क्षमता के बाहर होता है.


हाल ही एक पानी की दुकान की तस्वीर सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींच रही है. आमतैर पर हम सभी ने सड़क किनारे लगने वाली पान की दुकानों को देखा ही होगा. वहीं सामने आई तस्वीर में हमें एक शख्स कार की छत पर पान की दुकान चलाते देखा जा रहा है. जिसकी कलाकारी और जुगाड़ तकनीक को देख यूजर्स को अपनी ही आंखों पर भरोसा नहीं हो पा रहा है.






सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही इस तस्वीर को आईपीएस पंकज जैन ने शेयर किया है. इस तस्वीर में एक पुरानी मारुति 800 कार को देखा जा रहा है. जिसकी छत पर एक शख्स को पान की दुकान चलाते देखा जा रहा है. आईपीएस पंकज जैन ने तस्वीर को शेयर करते हुए इसे जुगाड़ तकनीक का शानदार आइडिया बताया है, जिसे देख कई यूजर्स प्रभावित हुए हैं.






फिलहाल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह तस्वीर लखनऊ की बताई जा रही है. तस्वीर में कार सड़क के किनारे खड़ी नजर आ रही है. जिसकी छत पर एक शख्स पान की दुकान खोले दिख रहा है. यूजर्स का कहना है कि यह एक शानदार आइडिया है, इसके जरिए किसी भी समय कहीं पर दुकान को ले जाकर खोला जा सकता है.


यह भी पढ़ेंः 8 रुपये में शाही पनीर...