भारतीय लोगों के न तो दिमाग की कमी है और ना ही जुगाड़ की. ये हमेशा हर क्षेत्र में खुद को बेहतर साबित करने में सफल रहे हैं. कभी कोई प्लास्टिक की बोतल से घर के दरवाजे का ताला बना देता है तो कभी कोई खाट से फोर व्हीलर बना डालता है. ऐसे ही चौंकाने वाले जुगाड़ रोजाना इंटरनेट पर देखने को मिलते हैं. अब इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बार फिर जुगाड़ का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो देखकर आप भी कह उठेंगे कि "भई दिमाग हो तो ऐसा'.


वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स ने अपने घर पहुंचने के लिए ऐसा जुगाड़ भिड़ाया कि हर कोई उसकी तारीफ करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को सार्थक सचदेवा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सार्थक रॉयल हेरिटेज मॉल के बाहर खड़े हैं और कैब या ऑटो की तलाश कर रहे हैं. लेकिन उन्हें न तो ऑटो मिली और ना ही कैब. कोई साधन न मिलने की वजह से सार्थक पहले तो परेशान हो गए. हालांकि इसी दौरान उनके दिमाग में एक धांसू आइडिया आया, जिसे जानने के बाद इंटरनेट पर यूजर्स भी काफी खुश हो गए हैं. 


Zomato ऐप से ऑर्डर किया खाना


दरअसल सार्थक ने अपने घर तक पहुंचने के लिए सबसे पहले मॉल के अंदर मौजूद एक रेस्टोरेंट से Zomato ऐप के जरिए खाना ऑर्डर किया. खाना ऑर्डर करते वक्त उन्होंने डिलीवरी के लिए एड्रेस अपने घर का डाला. इसके बाद वो डिलीवरी ब्वॉय के निकलने का इंतजार करने लगे. कुछ देर इंतजार करने के बाद उन्होंने डिलीवरी ब्वॉय को फोन किया और अपनी पूरी परेशानी बताई. इसके बाद उनके पास एक डिलीवरी ब्वॉय आया, जो उनका भिड़ाया हुआ जुगाड़ देखकर दंग रह गया. डिलीवरी ब्वॉय इतना हैरान हो गया कि वह शख्स के साथ सेल्फी लेने लगा. 



डिलीवरी ब्वॉय ने पहुंचाया घर


डिलीवरी ब्वॉय ने सार्थक का फूड ऑर्डर रिसीव किया और उन्हें अपनी बाइक पर पीछे बैठाकर घर तक ले गया. घर पहुंचने के बाद सार्थक ने अपना खाना डिलीवरी ब्वॉय के साथ शेयर किया. इंस्टाग्राम पर पोस्ट इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जबकि कई यूजर्स ने इसपर कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने कहा, 'वो सब तो ठीक है लेकिन कैमरामैन को घर कौन लेकर गया.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'मॉर्डन प्रॉब्लम्स के लिए मॉर्डन सॉल्यूशन्स की जरूरत होती है, ये टेम्पलेट आप ही के लिए बना है.'


ये भी पढ़ें: परिवार से बिल्कुल अलग दिखता था बेटा, शख्स को पत्नी पर हुआ शक, कराया DNA टेस्ट, मगर सच्चाई जानकर उड़ गए होश