ऑनलाइन ऑर्डर किया एक लाख का लैपटॉप और 13 मिनट में हुआ डिलीवर, यूजर्स बोले- कॉम्पिटिशन का कमाल
ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट अब अपना मिनट्स प्रोग्राम शुरू करके BlinkIt और Zepto जैसे ब्रांड को टक्कर दे रही है, जिसके तहत आपका ऑर्डर 15 मिनट के अंदर डिलीवर हो जाएगा.
Trending Post: भारत में क्विक कॉमर्स इंडस्ट्री में बहुत तेज़ी से उछाल आया है. नेल कटर जैसी छोटी और सस्ती चीज से लेकर PS5 जैसी महंगी चीज तक, BlinkIt और Zepto जैसे ब्रांड अपना वादा पूरा कर रहे हैं. अगर आप कोई महंगा लैपटॉप ऑर्डर करते हैं तो इस बात की संभावना है कि ऑर्डर देने के 15 मिनट के अंदर आपको अपना नया लैपटॉप मिल जाए. ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट अब अपना मिनट्स प्रोग्राम शुरू करके BlinkIt और Zepto जैसे ब्रांड को टक्कर दे रही है, जिसके तहत आपका ऑर्डर 15 मिनट के अंदर डिलीवर हो जाएगा.
शख्स ने फ्लिपकार्ट से लैपटॉप सिर्फ 13 मिनट में मंगाया
एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने एसर प्रीडेटर नियो (2023) PHN16-71-757P गेमिंग लैपटॉप का ऑर्डर देकर फ्लिपकार्ट मिनट्स का टेस्ट लिया , जिसकी कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा है. जियोसिनेमा में टेक के सीनियर डायरेक्टर, सनी आर गुप्ता ने हाल ही में फ्लिपकार्ट मिनट्स से इस लैपटॉप के लिए ऑर्डर दिया और इसे केवल 13 मिनट में स्टारबक्स आउटलेट (जहां वह उस समय थे) पर डिलीवर कर दिया गया. उन्होंने एक्स पर अपना अनुभव शेयर किया और कहा कि अब उन्हें इंस्टेंट कॉमर्स की आदत हो जाएगी.
They came, they clicked a picture with me, they left 🤷♂️
— Sunny R Gupta (@sunnykgupta) August 24, 2024
But they gave this cool bag, not a cheap random one, instead a Wildcraft one! pic.twitter.com/COxQHv9pei
यह भी पढ़ें: इसने तो सभी को फेल कर दिया, स्त्री-2 के सॉन्ग पर बच्चे ने मटकाई कमर तो यूजर्स ने बांधे तारीफ के पुल
यूजर्स ने दिए हैरानी भरे रिएक्शन
कुछ यूजर्स ने हैरानी जताई कि क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म इतनी जल्दी क्यों कर रहे हैं, क्योंकि शायद किसी को लैपटॉप की इतनी जल्दी ज़रूरत नहीं होगी कि वे इसे सिर्फ 10 मिनट में डिलीवर करवाना चाहें. गुप्ता ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ईमानदारी से कहूं तो, मैं पिछले कुछ महीनों से लैपटॉप देख रहा था आज,
जब मैं अपनी शॉर्टलिस्ट में गया और खास लैपटॉप चुना तो 15 मिनट में इसे पाने का ऑप्शन था. एक यूजर फ्लिपकार्ट की इतनी इंस्टेंट डिलीवरी से हैरान था और उसने लिखा, "विश्वास नहीं हो रहा कि फ्लिपकार्ट अब इतनी तेजी से डिलीवरी कर रहा है! मैंने वास्तव में उनसे ऑर्डर करना बंद कर दिया, क्योंकि एक फोन की डिलीवरी में 15 दिन लग गए, जिसे 4 दिन में पहुंचना था. लगता है प्रतिस्पर्धा वाकई कमाल करती है!"
यह भी पढ़ें: मगरमच्छ को छिपकली समझकर पाल रहा था शख्स, इसके बाद जो हुआ जानकर कांप जाएगी रूह