Video: दोस्त के साथ किया दर्दनाक प्रैंक, यूजर्स बोले- किसी को न मिले ऐसा दोस्त
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स को अपने दोस्त के साथ प्रैंक करते देखा जा रहा है.
![Video: दोस्त के साथ किया दर्दनाक प्रैंक, यूजर्स बोले- किसी को न मिले ऐसा दोस्त Man painful prank with friend video goes viral on social media Video: दोस्त के साथ किया दर्दनाक प्रैंक, यूजर्स बोले- किसी को न मिले ऐसा दोस्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/30/c8f75878911a9ccad2c2a7f1f2c1e2fa1667101734836212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Prank Video: इंटरनेट पर हमें कई बार कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसे देख बचपन की याद ताजा होने के साथ ही दोस्तों की कमी खलने लगती है. बचपन में कोई शरारती होता है, वहीं दोस्तों के साथ सभी को शरारतें करते देखा ही जाता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक मजाकिया वीडियो (Prank Video) तेजी से वायरल हो रहा है. ये देख यूजर्स को अपने बचपन की याद ताजा हो गई.
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स को अपने मित्र के साथ प्रैंक करते देखा जा रहा है. यह प्रैंक इतना मजेदार है कि शख्स को अंदेशा ही नहीं हो पाता है कि उसका दोस्त प्रैंक करने वाला है. यह वीडियो जिसने भी देखा वह अपनी हंसी को काबू नहीं कर पा रहा है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर इस क्लिप को कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया. वीडियो में एक शख्स अपने दोस्त को गुब्बारा दिखाता है. जिसे दीवार पर टिका कर वह उस पर अपना मुंह टिका कर जोर लगाता है. इसके बाद अपने दोस्त को गुब्बारा थमा कर ऐसा ही करने के लिए कहता है. गुब्बारा लेकर जैसे ही दूसरा शख्स अपना मुंह उस पर टिकाता है तो उसका दोस्त उसे नुकीली सूई से फोड़ देता है.
गुब्बारे पर नुकीली सूई लगते ही गुब्बारा फूट जाता है और शख्स का चेहरा दीवार पर जोर से लग जाता है. जिसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं हर कोई अपने दोस्तों के साथ बिताए मस्तीभरे पलों को याद कर रहा है. एबीपी न्यूज के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 6 लाख 5 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते देखे जा रहे हैं. कुछ यूजर्स कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि ऐसे खतरनाक दोस्त किसी को नहीं मिलने चाहिए.
यह भी पढ़ेंः Video: नया डॉलहाउस देखकर खुशी से झूम उठी बच्ची
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)