Viral Prank Video: इंटरनेट पर हमें कई बार कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसे देख बचपन की याद ताजा होने के साथ ही दोस्तों की कमी खलने लगती है. बचपन में कोई शरारती होता है, वहीं दोस्तों के साथ सभी को शरारतें करते देखा ही जाता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक मजाकिया वीडियो (Prank Video) तेजी से वायरल हो रहा है. ये देख यूजर्स को अपने बचपन की याद ताजा हो गई.


वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स को अपने मित्र के साथ प्रैंक करते देखा जा रहा है. यह प्रैंक इतना मजेदार है कि शख्स को अंदेशा ही नहीं हो पाता है कि उसका दोस्त प्रैंक करने वाला है. यह वीडियो जिसने भी देखा वह अपनी हंसी को काबू नहीं कर पा रहा है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.






सोशल मीडिया पर इस क्लिप को कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया. वीडियो में एक शख्स अपने दोस्त को गुब्बारा दिखाता है. जिसे दीवार पर टिका कर वह उस पर अपना मुंह टिका कर जोर लगाता है. इसके बाद अपने दोस्त को गुब्बारा थमा कर ऐसा ही करने के लिए कहता है. गुब्बारा लेकर जैसे ही दूसरा शख्स अपना मुंह उस पर टिकाता है तो उसका दोस्त उसे नुकीली सूई से फोड़ देता है.


गुब्बारे पर नुकीली सूई लगते ही गुब्बारा फूट जाता है और शख्स का चेहरा दीवार पर जोर से लग जाता है. जिसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं हर कोई अपने दोस्तों के साथ बिताए मस्तीभरे पलों को याद कर रहा है. एबीपी न्यूज के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 6 लाख 5 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते देखे जा रहे हैं. कुछ यूजर्स कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि ऐसे खतरनाक दोस्त किसी को नहीं मिलने चाहिए.


यह भी पढ़ेंः Video: नया डॉलहाउस देखकर खुशी से झूम उठी बच्ची