Trending News: कहते हैं "An apple a day keep the doctor away" मतलब एक सेब रोज खाने से आप कभी बीमार नहीं पड़ते. सेब एक फायदेमंद फल है जिसे पूरी दुनिया में बड़ा चाव से खाया जाता है. लेकिन कैसा हो कि बीमारी से बचाने वाला ये सेब खुद ही बीमारी बन जाए. चौंक गए ना? जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो देखने के बाद आप शायद सेब खाना ही छोड़ दें. आप सोचेंगे कि ऐसा भी क्या हो गया. आइए खुद ही देख लीजिए.


सेब पर किया लाल रंग


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. बीमारी से बचने और स्वाद की हैसियत से सभी का मनपसंद फल सेब इन दिनों बुरी तरह बदनाम हो रहा है. सेब की यह बदनामी खुद सेब नहीं बल्कि यह वायरल वीडियो कर रहा है. वीडियो में एक शख्स कई सारे सेबों को लाल दिखाने के लिए उन पर आर्टिफिशियल कलर करता नजर आ रहा है. यह कलर सेहत के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक है. 


देखें वीडियो






कैंसर का बनते हैं कारण


ऐसे आर्टिफिशियल रंग ही कैंसर जैसी घातक बीमारी का कारण बनते हैं. वीडियो को देखकर लोगों की टेंशन बढ़ गई है. लोगों का कहना है कि खाने पीने में कुछ चुनिंदा ही चीजें ऐसी बची हुई थी जिन पर भरोसा किया जा सकता था कि यह शुद्ध होंगी, लेकिन लालची लोगों ने अब इन्हें भी अपने लालच का शिकार बना लिया है. हालांकि वीडियो कहां का है ये तो साफ नहीं हो पाया है


भड़के यूजर्स


वीडियो को 𝗠𝗮𝗻𝗶𝘀𝗵 𝗗𝗮𝘁𝘁 𝗧𝗶𝘄𝗮𝗿𝗶 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने लाइक भी किया है. यूजर्स ने वीडियो पर अपना गुस्सा कुछ इस तरह जाहिर किया है. एक यूजर ने लिखा...हम क्या करें, कहां जाएं. खाना पीना छोड़ दें क्या. एक और यूजर ने लिखा...बाजार से कुछ खरीदने का भरोसा ही खत्म हो चुका है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यह तो जहर से भी ज्यादा खतरनाक है. कुछ यूजर्स तो इतना नाराज हुए कि शख्स को जेल में डालने तक की बात कहने लगे.


यह भी पढ़ें: भड़के फैंस के हत्थे चढ़ गया यूट्यूबर स्पीड, किसी ने बाल नोचे तो किसी ने फेंक दी पेशाब- वीडियो वायरल