Trending Video: सोशल मीडिया पर फेम पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर जाते हैं. एक यूट्यूबर ने तब हद कर दी जब उसने एक स्विफ्ट कार पर दस हजार पटाखे चिपकाकर उसमें आग लगा दी. घटना का ये वीडियो दिवाली के पहले का है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो बनाने वाला ये यूट्यूबर काफी मशहूर है जिसका नाम अमित शर्मा है. ये अपने चैनल पर अलग-अलग तरह के वीडियो बनाने के लिए काफी फेमस हो गए हैं. उन्होंने हाल ही में एक ऐसा वीडियो रिकॉर्ड किया है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. दिवाली के मौके पर इस यूट्यूबर ने अपनी कार पर पटाखे चस्पा करके, उसको फूंक दिया. वीडियो में आप देखेंगे कि इस दौरान उनकी कार पर हजारों पटाखे फूट रहे है. इस वीडियो को कई एंगल से कैमरा सेट करके कैप्चर किया गया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया है.
वीडियो देखिए:
कार का बन गया कबाड़ा
वीडियो में आपने देखा कि टेप की मदद से पटाखों को कार के ऊपर चिपका दिया गया था. अमित और उसके दोस्तों ने कार के ऊपर 5,000 से 10,000 पटाखों के तार बांधे और कार की खिड़कियों पर पटाखे नहीं लगाए गए थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कार पर लगातार पटाखे बजते हैं जिससे इसके परखच्चे उड़ जाते हैं. अमित शर्मा ने दिवाली से ठीक पहले इस वीडियो को अपने "Crazy XYZ" चैनल पर पोस्ट किया था, जिसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: