Online Payment: दुनियाभर में डिजिटल लेन-देन करने वालों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. भारत ने ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट को लेकर नया रिकॉर्ड बना चुका है. इस बीच इंटरनेट पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे में एक शख्स कीपैड वाले फोन से डिजिटल पेमेंट कर रहा है. हालांकि वीडियो देखने के बाद लोगों ने लिखा और कितना विकास चाहिए.


वीडियो में है क्या ?


इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक नोकिया वाले कीपैड फोन से QR कोड स्कैन कर रहा है. जिसके बाद पिन डालकर पेमेंट कर देता है. वीडियो में आप देख रहे होंगे कि पेमेंट जाने का मैसेज भी दिखाई दे रहा है. हालांकि अब लोग ये नहीं समझ पा रहे हैं कि यह असली है या नकली. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कीपैड फोन से डिजिटल पेमेंट किया जा सकता है. हालांकि ऐसा फीचर बहुत कम कीपैड वाले फोन में उपलब्ध होता है. इंटरनेट पर यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.


 



 


वीडियो देख लोगों ने लिखा-


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @Adityaaa_Sharma नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद एक यूजर ने लिखा-क्या कोई इंजीनियर मुझे बता सकता है कि यूपीआई बिना इंटरनेट के कैसे काम कर रहा है? एक ने लिखा-मुझे नहीं पता था कि यह अस्तित्व में है. एक ने लिखा-किसी इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है इसलिए मूल रूप से इसे केवल कॉल और एसएमएस करने के लिए उपयोग किए जाने वाले नेटवर्क सिग्नल की आवश्यकता होती है! शानदार. एक ने लिखा- ये तीर मरने वाली उपलब्धि है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों व्यूज और हजारों लाइक मिल चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Video: 'ऐसे लड़कों को तो मैं...' Delhi Metro में शख्स से भिड़ी महिला, वायरल हुआ वीडियो