अपनी गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए ज्यादातर लोग घर से झूठ बोलकर निकलते हैं. झूठ बोलने के पीछे कई सारी वजह हो सकती हैं. आमतौर पर आजकल के युवा अपने माता-पिता से झूठ बोलकर अपनी गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड से मिलने के लिए निकलते हैं, क्योंकि उनको लेकर उनमें एक खौफ होता है कि वो कैसे रिएक्ट करेंगे. हालांकि तब क्या हो, जब कोई व्यक्ति अपनी ही गर्लफ्रेंड से झूठ बोलकर दूसरी लड़की के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए निकल जाए. बेशक आप चौंक जाएंगे और सोचेंगे कि "भई! जब गर्लफ्रेंड है तो काएं को कहीं और गया". लेकिन ऐसा सचमुच हुआ है. और बात सिर्फ यही खत्म नहीं होती, सीधे किडनैपिंग तक जाती है. जी हां किडनैपिंग तक.    


दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स ने नए साल के जश्न के लिए अपनी गर्लफ्रेंड के बजाय दूसरी लड़की को चुना. वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट नहीं करना चाहता था. इसलिए उसने अपने दिमाग में एक ऐसी तरकीब सोची, जिसने उसकी भद्द पिटवा दी और गर्लफ्रेंड के सामने बनी बनाई इमेज भी मिट्टी में मिला दी. 35 साल के पॉल इरा ने सोचा कि अगर वो किडनैपिंग का प्लान बनाएगा तो उसकी गर्लफ्रेंड उसे अपने साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए फोर्स नहीं करेगी और ना ही ज्यादा सवाल जबाव करेगी.


पॉल इरा ने प्लान तो बना लिया और इसे सक्सेसफुल करने की दिशा में कदम भी बढ़ा दिया. वो एक दूसरी लड़की के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए निकल गया, जो उसकी ही दूसरी गर्लफ्रेंड थी. वो 31 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड को यह कहकर घर से निकला था कि अपने फाइनेंशियल कंसल्टेंट से मिलने जा रहा है. लेकिन बाद में उसकी गर्लफ्रेंड को एक मैसेज मिला, जिसमें दावा किया गया था कि एक सेक्स वर्कर ने उसका अपहरण कर लिया है.


गर्लफ्रेंड ने पुलिस को दी सूचना 


पॉल की गर्लफ्रेंड सेक्स वर्कर्स के साथ उसकी हिस्ट्री के बारे में जानती थी. इसलिए उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड पर भरोसा कर लिया और तुरंत पुलिस को सूचित किया. आनन-फानन में पुलिस आई और तुरंत तफ्तीश शुरू कर दी. पुलिस ने इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले. कई कैमरों की जांच करने के बाद उन्होंने उस पॉल को अपनी दूसरी प्रेमिका के घर में एक ओवरनाइट बैग के साथ एंट्री करते हुए देखा.


पॉल ने अगले दिन अपने पिता को फोन किया और यह बताया कि उसका किसी ने अपहरण कर लिया गया है. उसने यह भी बताया कि अपहरणकर्ता उसे कार से वापस घर छोड़ देंगे. पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगालने शुरू किए तब उनको फोन कॉल के कुछ ही मिनट बाद एक और सबूता मिला. उन्होंने देखा कि पॉल अपनी प्रेमिका के साथ घर से निकल रहा है. 


किडनैपिंग की झूठी साजिश


कॉल जानकारी और बाकी डिटेल्स में घालमेल की जानकारी मिलने के बाद पुलिस को पता चला कि पॉल की किडनैपिंग की बात झूठ थी. न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि इस मामले में यह सामने आया है कि पॉल झूठ बोल रहा था. उसने अपनी किडनैपिंग की झूठी योजना बनाई. पुलिस विभाग ने यह भी कहा कि उसने इस फर्जी मामले की जांच में हमारा समय बर्बाद किया.


ये भी पढ़ें: सर्दियों में तुर्की घूमने का बनाएं प्लान, इन 4 टूरिस्ट स्पॉट को अपनी 'बकेट लिस्ट' में करें शामिल