Trending Parrot Singing Video: पक्षियों में तोते बहुत ही बौद्धिक पक्षी होते हैं जो इंसानी भाषा की नकल करने में भी सक्षम होते हैं. तोते इतने प्यारे होते हैं लोग अपने घरों में भी इन्हें पालते हैं और ये पक्षी बड़ी जल्दी अपने इंसान की बोली बोलने लग जाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे ही अनगिनत वीडियो मौजूद हैं, जिसमें तोते को अपनी बोली में इंसानी बोली बोलते हुए सुना गया है. आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पालतू तोता अपनी खूबसूरत गायकी से लोगों का दिल जीत रहा है.


वायरल हो रहे इस दिलचस्प वीडियो में आप देखेंगे कि एक पालतू तोता (Pet Parrot Video) अपने मालिक के पास मौजूद है. ये शख्स पियानो के पास बैठा है और वहीं पास में एक स्टैंड पर ये तोता भी बैठा है. ये शख्स जैसे पियानो से धुन निकलना शुरू करता है वैसे ही ये तोता भी बड़े सुर में गीत गाने लगता है. तोते का गीत इतना लय में और सुरीला होता है कि कोई भी इसकी गायकी में को जायेगा.


वीडियो देखिए:


 






वायरल है ये सिंगिंग तोता


ट्विटर पर वायरल हुए इस वीडियो (Twitter Viral Video) में एक शख्स और उसका तोता नजर आ रहा है जो उसके साथी के रूप में उसका साथ दे रहा है. 8 सेकेंड की इस क्लिप में आपने देखा कि जैसे ही एक शख्स पियानो पर धुन बजाता है, एक स्टैंड पर बैठा ये पक्षी इसमें शामिल हो जाता है और पूरे सामंजस्य और खूबसूरती से गाने लगता है. शख्स और तोते के बीच इतना बढ़िया तालमेल देख किसी का भी दिमाग घूम जायेगा और उसका रिजल्ट तो बेहद शानदार है ही... हो सकता है ये वीडियो आप कई बार लूप में भी देखना पसंद करें. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि, ''सिंगिंग तोता'' (Singing Parrot).


ये भी पढ़ें: हाय गर्मी! गैस-चूल्हा नहीं...शख्स ने धूप में बनाया ऑमलेट