Video: मजे से खा रही थी आइसक्रीम, अचानक शख्स ने कर दिया ऐसा प्रैंक, डर से कांपी महिला
Trending Video: शादी समारोह में एक महिला के साथ शख्स ने ऐसा प्रैंक किया, जिसे देखने के बाद महिला ना सिर्फ डर गई, बल्कि उसके हाथ से आइसक्रीम भी नीचे गिर गई.
![Video: मजे से खा रही थी आइसक्रीम, अचानक शख्स ने कर दिया ऐसा प्रैंक, डर से कांपी महिला Man prank with woman who was eating ice cream her shocking reaction goes viral Video: मजे से खा रही थी आइसक्रीम, अचानक शख्स ने कर दिया ऐसा प्रैंक, डर से कांपी महिला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/0e60eb54e7c9f385f94d4355fdc318c81713151376407208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Funny Video: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. कई बार ऐसे फनी वीडियो वायरल होते हैं, जिसे देखने के बाद हंसी कंट्रोल करना आसान नहीं रहता है. एक ऐसा ही वीडियो इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शादी समारोह में एक महिला के साथ शख्स ने ऐसा प्रैंक किया, जिसे देखने के बाद महिला ना सिर्फ डर गई, बल्कि उसके हाथ से आइसक्रीम भी नीचे गिर गई. यह वीडियो अब लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला शादी समारोह में मौजूद है. वह सोफे पर बैठकर मजे से आइसक्रीम खा रही है. तभी वहां एक शख्स लंगूर के वेश में आता है और महिला के पास जाकर खड़ा हो जाता है. जब महिला अपने पास शख्स को देखती है तो डर से कांप जाती है. इसके बाद उसके हाथ से आइसक्रीम भी गिर जाती है. यह वीडियो लोगों को काफी फनी लग रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ChapraZila ने शेयर किया है, जिसे अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, लोग इस पोस्ट पर जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
पेट का सवाल हैं मजबूरी इंसान को पैसे पर नचाती है 🙂 pic.twitter.com/vH1VA7V4oz
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) April 14, 2024
वीडियो देख यूजर ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "कोई भी होता तो डर जाता." एक और यूजर ने लिखा, "ऐसे प्रैंक से जान जा सकती है." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "आइसक्रिम वेस्ट कर दिया."
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)