युवक ने किया दोस्त के साथ खतरनाक प्रैंक...वीडियो देख हसते-हसते पेट पकड़ लेंगे आप
Viral Video: एक शख्स के साथ गजब का प्रैंक हो जाता है. शख्स अपनी टेबल पर बैठकर शराब पीता रहता है और साथ में मजेदार नाश्ता उसके सामने प्लेट में होता है. इसके बाद जो होता है वो आपको लोटपोट कर देगा.

Trending Video: सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां इंसान को कभी भी अकेलापन महसूस नहीं होता. इंसान कितना ही अकेला और मायूस हो सोशल मीडिया उसे हंसाने का कोई ना कोई तरीका निकाल ही लेता है. कई सारे फनी वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसे वायरल होते हैं जिन्हें देखकर आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाते होंगे. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स टेबल पर बैठकर बीयर और शानदार स्नैक का आनंद ले रहा है, इसके बाद शख्स के साथ कुछ ऐसा होता है कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए आपको बताते हैं इस मजेदार वीडियो के बारे में.
शराब और चखना को लेकर किया मजाक
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स के साथ गजब का प्रैंक हो जाता है. शख्स अपनी टेबल पर बैठकर शराब पीता रहता है और साथ में मजेदार नाश्ता उसके सामने प्लेट में होता है. इतने में उस शख्स का दोस्त आता है और टेबल पर अपनी दोनों अंगुलियां रख कर ऐसा अपने दोस्त को भी करने को कहता है. जब शख्स अपनी दोनों अंगुलियां मिलाकर टेबल पर रखता है तो उसकी अंगुलियों पर दोस्त उस शख्स की शराब का ग्लास रख देता है. अब अगर शख्स अंगुली हटाएगा तो उसका शराब से भरा हुआ गिलास भी गिर जाएगा. इतने में दोस्त नाश्ते के बर्तन से चम्मच निकाल कर उस शख्स के मुंह में रख देता है जिससे वो मुंह लगाकर भी शराब न पी पाए. 23 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है, जिसे देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे.
देखें वीडियो
She has just boosted my morale pic.twitter.com/WSilJBdetV
— Fun Viral Vids 😊 (@Fun_Viral_Vids) June 15, 2024
वीडियो को @Fun_Viral_Vids नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 27 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भगवान भाई की मदद करे, बहुत कीमती चीज लेली. एक और यूजर ने लिखा...हे भगवान ये क्या जुल्म है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इसे कहते हैं बोटी लेकर रोटी पकड़ाना.
यह भी पढ़ें: Video: महिला ने मौत को दिया चकमा...दुकान में घुसी बेकाबू बस का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

