शख्स ने NFT के रूप में पेश किया 'Sand car' का वीडियो, आप भी लगा सकते हैं बोली, जानें कैसे
अगर आप एनफटी में रुचि रखते हैं तो आप भी इस बिड में शामिल हो सकते हैं. NFT के लिए बोली का बेस प्राइज 0.80 ETH रखा गया है.
![शख्स ने NFT के रूप में पेश किया 'Sand car' का वीडियो, आप भी लगा सकते हैं बोली, जानें कैसे Man presented video of 'Sand car' as NFT, you can also bid, know how शख्स ने NFT के रूप में पेश किया 'Sand car' का वीडियो, आप भी लगा सकते हैं बोली, जानें कैसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/26/7111c658d3a17a3916ed6d3c65f87d21_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बदलती तकनीक के दौर में NFT लोगों के लिए लाखों-करोड़ों की कमाई का एक बेहतरीन जरिया बनता जा रहा है. एनएफटी की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन आसमान छू रही है. फिल्मी सितारों से लेकर खिलाड़ी तक सब अपने एनएफटी लॉन्च कर रहे हैं और इससे मोटी कमाई की उम्मीद कर रहे हैं. इसी उम्मीद से हाल ही में ebrahimneia नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने NFT के रूप में 'Sand car' नाम से एक वीडियो जारी किया है. शख्स ने एनफटी बिड में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया है, यदि आप एनफटी में रुचि रखते हैं तो आप भी इस बिड में शामिल हो सकते हैं.
अद्भुत है 'Sand car' क्रिएशन
एनएफटी के लिए जारी किया गया 'Sand car' नाम का यह वीडियो बेहद शानदार है. जब आप वीडियो को देखेंगे तो आपको यह बिल्कुल असली लगेगा, लेकिन इस वीडियो को तकनीक का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है. वीडियो में सबसे आकर्षक चीज है 'Sand car'. जिस तरीके से इस कार का मेट्रो से एक्सीडेंट कराया जाता है वह बेहद ही अद्भुत है.
View this post on Instagram
ऐसे लगाएं इस एनएफटी वीडियो के लिए बोली
एनएफटी के लिए बोली लगाने का लिंक इस इंस्टाग्राम यूजर के बायो में दिया गया है. बोली का बेस प्राइज 0.80 ETH रखा गया है. वीडियो के डिसक्रिप्शन में आप पढ़ सकते हैं कि इसे किस तरह से बनाया गया है.
क्या होते हैं NFT?
एनएफटी यानी नॉन फंजिबल टोकन. नॉन फंजिबन यानि एक ऐसी संपत्ति जिसका हाथों से लेन-देन न हो सके. एनएफटी का लेन-देन नहीं होता, इसलिए यह बिटकॉइन जैसी डिजिटल करेंसी से अलग है. एनएफटी की मदद से डिजिटल वर्ल्ड में किसी पेंटिंग, पोस्टर, ऑडियो या वीडियो को सामान्य चीजों की तरह खरीदा या बेचा जा सकता है. इसके बदले आपको डिजिटल टोकन मिलते हैं जिन्हें NFT कहा जाता है. एनएफटी के जरिए उसी चीज को बेचा जाता है जिसकी दुनिया में कोई दूसरी कॉपी न हो. एनएफटी की खासियत ये है कि जब तक वह चीज बेची जाती रहेगी तब तक आपको उससे होने वाली कमाई में हिस्सा मिलता रहेगा.
यह भी पढ़ें:
लड़की ने दिखाया शानदार स्केटिंग स्किल का प्रदर्शन, इंटरनेट पर मिल रही तारीफ
गजराज ने किए ऐसे शानदार डांस स्टेप, देखकर उड़ जाएंगे होश, बन जाएंगे हाथी के फैन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)