फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा 'रॉकी भाई' का स्वैग, एक शख्स ने अपनी शादी के कार्ड पर छपवाया KGF-2 का डायलॉग
KGF चैप्टर 2 के रिलीज के बाद एक फैन के शादी के कार्ड ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटौर रखी हैं. शख्स ने अपनी शादी के कार्ड में सुपरस्टार यश का फेमस डायलॉग छपवाया है.
फिल्म KGF चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. ये फिल्म लोगों के दिल और दिमाग में अपनी छाप छोड़ रही है. लोग इस कदर दीवाने हुए हैं कि फिल्म के डॉयलॉग से लेकर स्टाइल तक सब कॉपी किया जा रहा है. कन्नड सुपरस्टार यश के रॉकी भाई के किरदार के फैंस कुछ इस कदर दीवाने हो गए कि एक फैन ने अपनी शादी के कार्ड पर ही वायलेंस वाला डायलॉग छपवा दिया है. हालांकि शख्स ने वायलेंस शब्द को मैरिज से रिपलेस किया है. लेकिन उसका कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटौर रहा है.
अगर आपने KGF-2 फिल्म या उसका ट्रेलर देखा है तो आप वायलेंस वाले डायलॉग के बारे में अच्छे से समझते होंगे. अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी है, तो कोई बात नहीं. हम आपको इसके बारे में बताते हैं. फिल्म में यश उस डॉयलॉग को तब बोलते हैं जब वे संजयदत्त के सामने चट्टान की तरह खड़े होकर उन पर गोलिया बरसाते हैं. "Violence, Violence, Violence..I don't like it. I avoid! But... violence likes me, I can't avoid". इसका मतलब है- "हिंसा..हिंसा...हिंसा मुझे ये पसंद नहीं है, मै इससे दूर रहता हूं लेकिन हिंसा मुझे पसंद करती है और में इसे टाल नहीं सकता."
इसी डॉयलॉग की तर्ज पर एक फैन ने अपनी शादी के कार्ड में छपवाया है कि "Marriage, Marriage, Marriage, I Don't Like It, I Avoid, But My Relatives Like Marriage, I Can't Avoid". इसका मतलब है- "शादी..शादी...शादी मुझे ये पसंद नहीं है... मैं इससे दूर रहना चाहता हूं... लेकिन मेरे रिश्तेदारों को ये पसंद है... इसलिए मैं इससे बच नहीं सकता." शादी का ये कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसकी काफी चर्चा भी हो रही है. साथ ही लोग फैन की दीवानगी की तारीफ भी कर रहे हैं.
यहां देखें शादी का कार्ड:
This is how am gonna print my wedding card 😂#KGFChpater2 pic.twitter.com/TQE7BcOaMG
— YOGITHA ✨ (@MISS_BINGG) April 19, 2022
ये भी पढ़ें:
दुकानदार की इस गलती से कस्टमर बन गया करोड़पति, मिले 6 करोड़ रुपये
सब्जीवाले ने नींबू की महंगाई को लेकर गाया गाना, जीत लिया लोगों का दिल