Viral Video: कीचड़ में फंस गया ट्रैक्टर तो जबरदस्त देसी जुगाड़ लगाकर निकाला, देखें Video
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक ट्रैक्टर बहुत बुरी तरह से किचड़ में फंस गया है. इसे बाहर निकालने के लिए एक व्यक्ति बहुत जबरदस्त जुगाड़ लगाता है
![Viral Video: कीचड़ में फंस गया ट्रैक्टर तो जबरदस्त देसी जुगाड़ लगाकर निकाला, देखें Video Man pulled out his tractor without pushing out see viral video Viral Video: कीचड़ में फंस गया ट्रैक्टर तो जबरदस्त देसी जुगाड़ लगाकर निकाला, देखें Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/8e8ac1141477d54e72c8a566405dff21_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video of Desi Life Hacks: बरसात के दिनों में सड़कों पर गड्ढे होने के कारण गाड़ी का फंस जाना बिल्कुल आम बात है. इसके लिए कई बार लोग गड्ढे से बाहर निकलने के लिए ट्रैक्टर (Tractor) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, क्या हो जब कोई ट्रैक्टर या ट्रक जैसी गाड़ी ही गड्ढें में फंस जाएं तो? तो आमतौर पर मन में यह विचार आता है कि गाड़ी निकालने के लिए किसी बड़ी गाड़ी या क्रेन (Tractor Can be Pulled Out) को बुलाना पड़ेगा. लेकिन, आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं. जुगाड़ (Desi Jugaad) के जरिए इस देश में हर कुछ मुमकिन है. आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसे देखकर समझ में आ जाएगा कि अगर ट्रैक्टर अगर मिट्टी में फंस जाए तो क्या तरकीब अपनानी चाहिए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक ट्रैक्टर बहुत बुरी तरह से किचड़ में फंस गया है. इसे बाहर निकालने के लिए एक व्यक्ति बहुत जबरदस्त जुगाड़ लगाता है. सबसे पहले यह व्यक्ति एक मजबूत और मोटा डंडा लेता है और वह ट्रैक्टर के आगे वाले हिस्से में लगा देता है. फिर ट्रैक्टर की ट्रॉली को ऊपर उठाने को कहता है. इसके कारण पहिया हवा में उठ जाता है और कुछ ही देर बाद ट्रैक्टर कीचड़ से बाहर आ जाता है. इस तरीके की सबसे खास बात यह है कि बिना धक्का लगाए ही ट्रैक्टर कीचड़ से निकल जाता है.
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर jugaadu_life_hacks नाम के यूजर ने शेयर किया है. लोगों को यह वीडियो बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये जुगाड़ वाकई काबिले-ए-तारीफ है'. इसके साथ ही एक व्यक्ति ने लिखा कि ये 'छोटे-छोटे देसी जुगाड़ बड़े काम के होते हैं'. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई हजार views और लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
Lottery Prize: एक झटके में बदल गई इस शख्स की किस्मत! बैठे-बिठाए एक साथ लगी 20 लॉटरी, जीते इतने रुपये
धार्मिक स्थल के सामने प्रेमिका के साथ अश्लील प्रैंक कर रहा था शख्स, इसके बाद हुआ कुछ ऐसा...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)