Trending Video: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही पोस्ट वायरल हो रही है. जिसमें एक युवक मोटरसाइकिल से ट्रेन को खींचने की कोशिश करता नजर आ रहा है. इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और शख्स की जमकर क्लास लगा दी. 


ट्रेन को बाइक से खींचने की कोशिश करता शख्स


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सूरज को दीया दिखाने का काम एक शख्स के जरिए किया जा रहा है. कहने का मतलब ये कि हजारों लोगों को अकेले दम पर खींचकर अपने गंतव्य तक पहुंचाने वाली ट्रेन को एक शख्स छोटी सी बाइक से खींचता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में शख्स ने ट्रेन के इंजन पर एक जंजीर को फंसाया हुआ है जिसे उसने अपनी बाइक से बांधा हुआ है, इसके बाद वह बाइक को स्टार्ट कर पटरी पर ही ट्रेन को खींचने का प्रयास कर रहा है.


यह भी पढ़ें: ऑफिस में लड़ा रहे थे इश्क, कंपनी ने दिखाया बाहर का रास्ता तो अदालत पहुंचा कपल, यहां जानें


बाइक का निकला दम, लेकिन तस से मस नहीं हुई ट्रेन


वायरल वीडियो में शख्स ने अपनी और अपनी बाइक की पूरी जान झोक दी, लेकिन ट्रेन को वो टस-से-मस नहीं कर पाया. बाइक से बंधी ट्रेन भी शायद बोल पड़ी होगी कि भाई तुमसे न हो पाएगा. तो वहीं बाइक अपना जोर लगाते हुए एक पहिए पर खड़ी हो गई, उसका बस दम निकलने ही वाला था कि बाइक भी बोल पड़ी, रहने दो साहब किस जन्म की दुश्मनी निकाल रहे हो. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है और यूजर्स ट्रेन खींचने वाले शख्स की शब्दों से ताजपोशी कर रहे हैं. आइए आप भी देख लीजिए.






यह भी पढ़ें: 'पैसा ही सब कुछ है' VIP दर्शन के लिए लोगों की गर्दन पकड़कर धकेलते दिखे बाउंसर, लाल बाग के राजा का वीडियो वायरल


बेवकूफी की हद, गिरफ्तार करो, बोले यूजर्स


वीडियो को @trainwalebhaiya नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है. वीडियो शेयर करते हुए एक्स पेज ने शख्स के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है, वहीं शख्स की पूरी जानकारी भी इसमें शेयर की गई है. पोस्ट के मुताबिक शख्स का नाम पंकज है, लोकेशन बनहेड़ा खास स्टेशन रुड़की देवबंद लाइन की बताई जा रही है. पोस्ट में बाइक का नंबर भी दिया गया है. यूजर्स का कहना है कि यह बेवकूफी की हद है, इसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए.


यह भी पढ़ें: क्या मनहूस है 13 तारीख और शुक्रवार का कनेक्शन, सोशल मीडिया पर बवाल क्यों काट रहे लोग?