सड़क पर चलते हुए एक शख्स ने दो महिलाओं का मारा जोरदार मुक्का, एक की हालत गंभीर, खौफनाक VIDEO
Viral Video: सड़क किनारे बने फुटपाथ पर शख्स ने एक साथ दो महिलाओं पर वार कर दिया. जिसमें 81 साल की वृद्ध महिला वहीं बेहोस हो गई. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
Viral Video: अक्सर चलते हुए सड़क पर आपने मानसिक विक्षिप्त लोगों को देखा होगा. ऐसे लोग सड़क पर अचानक कोई भी हरकत कर देते हैं, जिससे दूसरों को परेशानी हो जाती है. कई बार तो ऐसे लोग दूसरों पर पत्थर भी चलाते हैं, जिससे लोग घायल हो जाते हैं. ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो फिर देखने को मिल रहा है, जिसमें एक शख्स ने सामने से आ रही है दो महिलाओं को अचानक मुक्का मार दिया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब वायरल हो रहा है.
अचानक महिला पर शख्स ने किया हमला
वायरल हो रहा यह वीडियो मोल्दोवा की राजधानी चिसीनाउ की बताई जा रही है. इसमें नजर आ रहा है कि सड़क किनारे बने फुटपाथ पर शख्स ने एक साथ दो महिलाओं पर वार कर दिया. दरअसल, यह दोनों महिला और वह शख्स फुटपाथ पर जा रहे होते हैं. जैसे ही दोनों महिला उस शख्स के करीब पहुंचती हैं वैसे यह शख्स एक साथ दोनों पर हमला कर देता है. इस हमले का शिकार हुई एक बुजुर्ग महिला को थोड़ी ही देर में चक्कर आने लगता है और वह नीचे गिर जाती है. इसके बाद हमलावर एक बार पीछे देखता है और फिर आगे बढ़ता रहता है. वह अपना दोनों हाथ फैलाते हुए दबंग स्टाइल में ऐसे आगे बढ़ रहा होता है जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो.
Guy randomly assaults two women walking down the street 😳 pic.twitter.com/M3LFT36BO8
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) July 27, 2023
बजुर्ग महिला हो गई बेहोस
इस हमले के बाद वहां आसपास मौजूद लोग दोनों पीड़ित महिला की मदद करने के लिए दौड़कर आए. इस हमले में जो महिला बेहोश हुई, उसकी उम्र 81 साल बताई जा रही है. वहीं दूसरी पीड़िता की उम्र 36 साल बताई जा रही है. इस घटना के बाद वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए कि उस शख्स ने अचानक ऐसा क्यों किया? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस इस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश करने की कोशिश कर रही है. हालांकि यह वीडियो पुराना और अब फिर से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अभी तक 11.3 मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं ढ़ेरों यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Seema Haider: 'तुमने सचिन में क्या देखा'...लोगों के इस सवाल पर भड़की सीमा, दिया ये करारा जवाब-Video