जॉब के लिए दिए गए रिज्यूम में शख्स ने लगा दी ऐसी तस्वीर, जान कर दंग रह जाएंगे
हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने नौकरी पाने के लिए अपने सीवी पर ऐसा कुछ किया जिसे देखकर लोगों के होंश उड़ गए. यह खबर आपको भी हैरान कर देगी. तो आइए जानते हैं.
नौकरी पाने के लिए इंसान क्या कुछ नहीं करता. वह पढ़ता है, डिग्री लेता है मेहनत करता है अपनी स्किल्स पर काम करता है. और आखिर में नौकरी की तलाश में निकल जाता है. जॉब पाने के लिए अपना बायोडाटा देना हो या फिर अपनी जानकारी कंपनी के साथ साझा करनी हो या फिर अपना परिचय देना हो, यह सब कंपनी को जिस कागज पर लिख कर दिया जाता है उसे हम आम बोलचाल में सीवी या फिर रिज्यूम बोलते हैं.
यही कागज हमें अपने सपने की ओर ले जाने वाला पहला कदम होता है. आप अपनी काबीलियत को कंपनी के सामने अच्छे से अच्छा बताने के लिए एक स्ट्रॉन्ग सीवी उनसे साझा करते हो और करेंगे भी क्यों नहीं आखिर आपको जज इसी सीवी से किया जाता है. सीवी में आपकी हॉबी से लेकर आपकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन तक का ब्यौरा लिखा हुआ होता है. लेकिन हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने नौकरी पाने के लिए अपने सीवी पर ऐसा कुछ किया कि उसे देखकर लोगों के होंश उड़ गए. जी हां यह खबर आपको भी हैरान कर देगी. तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
रिज्यूम पर लगाई तस्वीर
आप सोचेंगे कि रिज्यूम पर तस्वीर लगाना कोई नई बात तो है नहीं, जी हां आप सही सोच रहे हैं. लेकिन शख्स ने जिस तरह की तस्वीर लगाई उसे जानकर कर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल अमेजन की एक पुरानी एम्प्लॉई Lindsay Mustain ने सीएबीसी और आउटलेट से अपने इस एक्सपीरियंस को साझा करते हुए बताया कि एक शख्स ने उन्हें एंट्री लेवल कॉल सेंटर के लिए अपना रिज्यूम भेजा.
इस रिज्यूम के शुरू के दो पन्ने बहुत शानदार थे और शॉर्टलिस्ट किए हुए सीवीज में वो अलग ही नजर आ रहा था. इसलिए इस सीवी पर गौर भी किया जा रहा था, लेकिन अचानक उन्हें सीवी में कुछ ऐसा नजर आया कि वे चौंक गई. पहले दो पन्नों के बाद तीसरे पन्ने पर शख्स ने बड़ी सी तस्वीर लगाई थी, जिसमें वह शॉटगन पकड़े हुए नजर आ रहा था.
कभी ना लगाएं ऐसी तस्वीर
इस रिज्यूम को देखकर वे यही सोचती रहीं कि आखिर क्या सोच कर इस शख्स ने अपने रिज्यूम पर यह तस्वीर लगाई. शख्स की इस हरकत के बाद उसकी जॉब के चांस बहुत कम हो गए. इस घटना के बाद Lindsay Mustain ने सीवी को लेकर कुछ टिप्स शेयर किए और कहा कि आप कोई फिल्म स्टार या मॉडल नहीं हैं. इसलिए रिज्यूम पर जब जरूरत हो तब ही तस्वीर लगाएं, अगर आप फायरआर्म या किसी ऐसी पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हों जिसके लिए प्रूफ जरूरी हो तब भी उस पर उन चीजों के साथ फोटो ना लगाएं जो विवाद का विषय बन सकती हैं. ऐसी तस्वीर लगाने से आपकी इमेज खराब हो सकती है.
यह भी पढ़ें: बच्चे को बचाने के लिए शेरनी ने लगाई ऐसी तिगड़म, आप भी करेंगे सैल्यूट