Viral Video: खेत में चिड़ियों को भगाने के लिए लगाया था डरावना पुतला, लेकिन पुतला देख गांव वाले भी खौफ में
Viral Video: खेत में चिड़ियों से बचने के लिए एक किसान ने इतना खतरनाक बिजूका का लगाया है. जिसे देखने के बाद गांव में रहने वाले लोग तक डर गए. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो.
![Viral Video: खेत में चिड़ियों को भगाने के लिए लगाया था डरावना पुतला, लेकिन पुतला देख गांव वाले भी खौफ में man put scary effigy in his field for keeping away the birds netizens says whole village would be terrified of it video goes viral on social media Viral Video: खेत में चिड़ियों को भगाने के लिए लगाया था डरावना पुतला, लेकिन पुतला देख गांव वाले भी खौफ में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/2b2680aaed662a979e87f785a9c239191716022090930907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Scary Effigy Viral Video: भारत में खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. किसान फसल लगाने में बड़ी मेहनत करते हैं. इसके बाद जो फसल पकती है. तो उसकी रखरखाव की जिम्मेदारी भी उनकी बहुत बढ़ जाती है. इसलिए वह तरह-तरह के पक्षियों से बचने के लिए और जानवरों से बचने के लिए खेत में एक नकली पुतले को टांग देते हैं. जिससे उसे यह लगे कि यहां कोई इंसान खड़ा हुआ है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में किसान ने इस तरह का पुतला टांगा जिसे देखकर गांव वाले भी डर जाए.
नकली पुतला इतना डरावना कि देख के गांव खाली हो जाए
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक खेत दिखाया जा रहा है. जिसमें खेत के बीचो-बीच एक नकली पुतला लगाया गया है. यह पुतला खेत में जानवरों को डराने के लिए और पक्षियों को डराने के लिए होता है. सामान्य तौर पर सभी किसान इस तरह के नकली पुतले को खेत में लगाते हैं. इसे बिजूका भी कहा जाता है. लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में इस किसान ने अपने खेत में इतना डरावना बिजूका लगाया है.
जिसे देखकर चिड़िया और पक्षी तो क्या गांव वाले भी डर जाए. इस बिजूके को किसान ने इस तरह के कपड़े पहनाए हैं. जैसे कोई महिला पहनती है. तो इसके साथ ही उसने उसे स्प्रिंग से बांध दिया है. वह बार-बार हवा में भी लहराती है. दूर से देखने को लगता है जैसे मानो कोई औरत हवा में झूल रही हो. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लोग कर रहे हैं कमेंट
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को @naughtyworld नाम के पैसे शेयर किया गया है. जिसे अब तक चार लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हो. इस वीडियो पर लोगों के काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'ऐसा कोई रात को देख लेगा तो मौत हो जाएगी भाई.' एक और यूजर ने कमेंट किया है गलती से रात में टॉर्च मारी थी उसके बाद 4 दिन मंदिर में सोया था.' एक अन्य यूजर ने लिखा है 'बेचारी चिड़िया के तो होश उड़ गए होंगे आदमी तो गायब.'
यह भी पढ़ें: 26 साल पहले गायब हुआ शख्स पड़ोसी के घर मिला, किस तरकीब से बनाए रखा बंधक, जानकर चौंक जाएंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)