Shocking: शख्स ने स्कूटी पर लगाया गद्दा और लेटकर चलाई स्कूटी, वीडियो देख आपके होश उड़ जाएंगे
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपके होश उड़ जाएंगे. आप वीडियो में देखेंगे कि एक शख्स स्कूटी पर गद्दा लगाकर लेटा है और इसी अंदाज में स्कूटी भी चला रहा है.
![Shocking: शख्स ने स्कूटी पर लगाया गद्दा और लेटकर चलाई स्कूटी, वीडियो देख आपके होश उड़ जाएंगे man put the mattress on the scooty and drove the scooty lying down video viral Shocking: शख्स ने स्कूटी पर लगाया गद्दा और लेटकर चलाई स्कूटी, वीडियो देख आपके होश उड़ जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/27/90f2f97ca13fb49b723753e07c85703f1658919027_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: क्या आपने कभी किसी को लेटकर स्कूटी (Scooty) चलाते देखा है? हमें मालूम है कि आपका जवाब क्या होगा, लेकिन ऐसा सच में हुआ है. हमारे देश में अजीबोगरीब लोगों की कोई कमी नहीं है. सोशल मीडिया के माध्यम से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देख एक पल के लिए आपको अपनी आंखों पर भी यकीन नहीं होगा.
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक शख्स को स्कूटी चलाते देखेंगे, लेकिन खास बात यही है कि वो स्कूटी कैसे चला रहा है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि इस शख्स ने स्कूटी पर दो एक्स्ट्रा पहीये लगा रखे हैं, जिससे स्कूटी का बैलेंस बना रहता है.
View this post on Instagram
ऐसे कौन स्कूटी चलाता है भाई?
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि शख्स ने स्कूटी के ऊपर एक गद्दा लगा रखा है. ये काफी हैरान करने वाला है. स्कूटी के ऊपर गद्दा लगाकर (Mattress on Scooty) शख्स बिंदास लेता हुआ है और लेटकर स्कूटी चला रहा है. आप वीडियो में देखेंगे कि शख्स ने चादर भी ओढ़ रखी है. हमें यकीन है कि इससे बड़ा आलसी आपने आज से पहले कभी नहीं देखा होगा.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर a_s_h_i_s_h_p_a_t_e_l नाम के यूजर ने पोस्ट किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन पर लिखा है - 'Fully Comfort.' बीते महीने ये वीडियो शेयर किया गया और अभी तक कई मिलियन बार इसे देखा जा चुका है. 9.86 लाख लोगों ने वीडियो को पसंद भी किया है. वीडियो पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं.
ये भी पढ़ें- Trending: ट्यूबलेस के बाद अब एयरलेस टायर, इस साइकिल की खासियत जान हैरान रह जाएंगे आप
ये भी पढ़ें- Watch: शख्स ने अपनी कार पर चिपका दिए एक-एक रुपये के हजारों सिक्के, वायरल हुआ वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)