जुए में सब कुछ लुटाने के बाद पत्नी की भी लगा दी बोली, विरोध करने पर तोड़ दीं उंगलियां- दिल दहलाने वाला मामला
उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी को जुए में दांव पर लगा दिया और अपने दोस्तों से उसका यौन उत्पीड़न करवाया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
![जुए में सब कुछ लुटाने के बाद पत्नी की भी लगा दी बोली, विरोध करने पर तोड़ दीं उंगलियां- दिल दहलाने वाला मामला Man puts his wife at stake and gets her friends raped goes viral on social media जुए में सब कुछ लुटाने के बाद पत्नी की भी लगा दी बोली, विरोध करने पर तोड़ दीं उंगलियां- दिल दहलाने वाला मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/eed02586fd3d195c64771af29ad7a2341726144623739855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी ही पत्नी को जुए में दांव पर लगा दिया और अपने दोस्तों के साथ उसका यौन उत्पीड़न भी करवाया. जब महिला मायके चली गई तो पति ने उसके साथ मारपीट की और उसकी उंगलियां तोड़ दी. व्यक्ति ने अपने दोस्तों के साथ जुआ खेलते हुए अपनी पत्नी - जो तीन छोटे बच्चों की मां है को दांव पर लगा दिया और उन्हें उसका यौन शोषण करने की अनुमति भी दे दी. जब वह अपनी मां के घर गई और वापस लौटने से इनकार कर दिया, तो उसने उसे पीटा और उसकी उंगली भी तोड़ दी. मामला उत्तर प्रदेश का है.
पति बना दरिंदा, दोस्तों से करवाया रेप
उत्तर प्रदेश के रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र की निवासी महिला, जिसकी पहचान गोपनीय रखी जा रही है, ने कहा, "मेरी शादी 2013 में हुई थी. मेरे ससुर और मेरे पति ने दहेज के लिए मुझे प्रताड़ित किया और मारपीट की. मेरा पति शराब और जुए का आदी है. उसने जुए में 12 बीघा (लगभग सात एकड़) जमीन और मेरे सारे गहने गंवा दिए और अपने दोस्तों के साथ मिलकर मुझे भी दांव पर लगा दिया. मैंने विरोध किया और 112 महिला हेल्पलाइन पर फोन किया, लेकिन पुलिस के आने पर वह भाग गया.
यह भी पढ़ें: समोसे के अंदर मिली मेंढक की टांग, गाजियाबाद की दुकान का वीडियो जमकर हो रहा वायरल
मायके जाने पर घर में घुसकर तोड़ी महिला की उंगलियां
महिला ने आरोप लगाया कि उस व्यक्ति ने अपने दोस्तों को उसका यौन उत्पीड़न करने की अनुमति दी, उसने कहा, "उसने मुझे पानी भी नहीं पीने दिया और अपने दोस्तों की मौजूदगी में मेरे साथ मारपीट की. मैं अपनी मां के घर गई और 4 सितंबर को वह अपने दोस्तों के साथ यहां आया, मेरी उंगली तोड़ दी और मुझे घर खींचने की कोशिश की. उसने मेरे कपड़े फाड़ दिए, मुझे पीटा और उसके दोस्तों ने भी मेरे साथ मारपीट की. जब हमारे पड़ोसी इकट्ठे हुए, तो वे भाग गए. मेरे तीन छोटे बच्चे हैं, मैं चाहती हूं कि मेरे पति के पास जो कुछ भी है, वह उनके लिए बचाकर रखे. मैं चाहती हूं कि मेरे पति और उनके दोस्तों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें: नई बाइक लेने पर शख्स ने टायर से ही कटवाया केक, वीडियो देखकर लोग बोले- अब मुंह भी मीठा करवा ही दो
पुलिस ने किया मामला दर्ज
उन्होंने कहा, "मैं आपको यह भी नहीं बता सकती कि उन्होंने मेरे साथ क्या किया. मैं अदालत में सब कुछ बताऊंगी." रामपुर के पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. मिश्रा ने बताया, "उसने बताया है कि उसका पति जुआ खेलने का आदी है, जो अपनी जमीन खो चुका है और उसे पीटता रहता है.
यह भी पढ़ें: सीनियर को सर बोलें और ऐसे कपड़े पहनकर आएं...कॉलेज की रूल लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)