घर में चल रही थी शोक सभा! परिवार वालों के बीच जिंदा पहुंच गया शख्स, होश उड़ा देगी खबर
गुजरात के मेहसाणा में एक शख्स अपनी ही शोक सभा में जिंदा लौट आया. घरवाले मृतक के जाने का मातम मना रहे थे और दुखों का उन पर पहाड़ टूट पड़ा था, लेकिन तभी मृतक उन लोगों के बीच जिंदा पहुंच गया.
Trending News: इंसान हो या फिर कोई भी वो शय जिसमें जान है वो मरने के बाद कभी वापस नहीं आ सकते. इसे यूनिवर्सल सत्य कहा गया है. लेकिन गुजरात के मेहसाणा में जो हुआ उसे आप चमत्कार कहें या फिर इत्तेफाक ये आपके ऊपर है. दरअसल, गुजरात के मेहसाणा में एक शख्स अपनी ही शोक सभा में जिंदा लौट आया. घरवाले मृतक के जाने का मातम मना रहे थे और दुखों का उन पर पहाड़ टूट पड़ा था, लेकिन तभी मृतक उन लोगों के बीच जिंदा पहुंच गया.
एक महीने से लापता था शख्स
आपको बताएं कि मेहसाणा का रहने वाला एक शख्स जिसकी उम्र 43 साल है और नाम बृजेश सुथार है बीते 27 अक्टूबर को अपने घर से अचानक लापता हो गया था. परिवार ने उसे खूब तलाशा लेकिन उन्हें शख्स का कोई सुराग नहीं मिला, इसके बाद परिवार वालो ने थाने में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. अब जब पुलिस ने शख्स की तलाश शुरू की तो उन्हें साबरमती पुल के नीचे एक सड़ा गला शव मिला, शव की पहचान करने के लिए बृजेश के परिवार वालों को बुलाया गया. परिवार वालों को गलतफहमी हुई और उन्होंने उस शव को ही बृजेश मान लिया और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया.
अचानक शोक सभा में आ पहुंचा शख्स
अब 15 नवंबर को बृजेश के परिवार ने उसकी याद में एक शोक सभा का आयोजन रखा. लेकिन जब शोक सभा शुरू हुई तो अचानक बृजेश शोक सभा में प्रकट हो गया, इस घटना से परिवार और पुलिस सभी के पसीने छूट गए और उनकी आंखें फटी की फटी रह गई. बृजेश की मां ने कहा कि हमने एक सड़े गले शव को बृजेश मान लिया और घर लाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. हमने उसे हर जगह तलाश किया. बृजेश थोड़े मेंटल इश्यूज से जूझ रहा है और वह मानसिक अवसाद में है.
यह भी पढ़ें: बिलख पड़ी मां की ममता, झांसी में बच्चों के जिंदा जलने के बाद डरा रहा ये वायरल वीडियो
जिसका अंतिम संस्कार किया वो कौन था, यूजर्स ने पूछा
सोशल मीडिया पर भी मामले ने तूल पकड़ा तो यूजर्स ने सवालों की झड़ी लगा दी. 43 साल का बृजेश तो जिंदा घर लौट आया लेकिन यूजर्स का कहना है कि साबरमती के किनारे जो लाश मिली फिर वो कौन था, क्या उसके घर वालों को उसकी तलाश नहीं होगा? फिलहाल पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वो सड़ा गला शव आखिर है किसका. इसके अलावा लोगों ने पुलिस की कानूनी प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए हैं और कहा है कि इस तरह से किसी भी शव को बिना पड़ताल सौंप देना पुलिस की बड़ी लापरवाही है.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप हैं एक नंबर के अंधविश्वासी! उनकी इन हरकतों को जानकर दंग रह जाएंगे आप