Viral News: आज के समय में एक अच्छी नौकरी पाना एक बड़ा चैलेंज है. नौकरी के लिए एक पोस्ट पर सैकड़ों लोग अप्लाई करते हैं, जिसके कंपनी अपने मुताबिक योग्य उम्मीदवार चुनती है और बाकी लोगों को रिजेक्ट कर दिया जाता है. इन दिनों एक ऐसा ही मामला काफी चर्चा में है, जिसे पढ़ने के बाद कंपनी की सच्चाई सामने आई है.
दरअसल, जब भी कोई नौकरी के लिए किसी कंपनी में जाता है तो सबसे पहले उसका टेस्ट और इंटरव्यू लिया जाता है. इसके बाद ये तय किया जाता है कि आप उस कंपनी में काम करने के योग्य हैं या नहीं. इसके बाद आपको मेल के जरिए आपके सिलेक्शन की जानकारी दी जाती है. हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है जब कंपनी ना चुने गए कैंडिडेट्स को जवाब तक देना उचित नहीं समझती. सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट में कंपनी रिजेक्शन को लेकर शख्स को जो जवाब दे रही है, उसे पढ़ने के बाद लोग हैरान हैं. खास बात ये भी है शख्स इस रिजेक्शन से दुखी नहीं बल्कि खुश है.
रेडिट यूजर ने एक पोस्ट में लिखा कि मैं जिस कंपनी में इंटरव्यू के लिए गया था उन्होंने मुझे निकाल दिया और जो रिजेक्शन लेटर उन्होंने दिया है उसे पढ़कर मैं बिल्कुल भी बुरा महसूस नहीं कर पा रहा हूं.
कंपनी ने दिया ये जवाब
कंपनी ने लिखा, 'हम आपके जॉब एप्लीकेशन से काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं. हम आपको फ्रीलांस/कंसल्टेंट जनरल लीगल काउंसिल की भूमिका के लिए एक मजबूत उम्मीदवार मान रहे हैं, लेकिन हमें लगा कि हमारे पास ऐसे उम्मीदवार भी थे जो इस भूमिका के लिए थोड़ा बेहतर उपयुक्त थे, जिनके साथ हमने उनके साथ जाने का निर्णय लिया है. हमने अपना रिज्यूम अपने पास रख लिया है. भविष्य में बेहतर वेकन्सी आने पर हम आपसे संपर्क करेंगे.'
कई इंटरनेट यूजर्स ने दिया मजेदार रिएक्शन
इस वायरल पोस्ट पर कई इंटरनेट यूज़र्स ने अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'आज के टाइम पर कंपनियां इसी तरह जवाब देती हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'कभी कभी हमें अपनी काबिलियत पर शक होने लगता है, जबकि ऐसा नहीं है.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'नौकरी ना देने का ये सब बहाना है.'
ये भी पढ़ें-
पहले पेट दर्द, फिर उल्टी और शख्स के मुंह से निकला जिंदा कीड़ा, सामने आया Video